बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड: टॉम एबेल सीरीज से बाहर, विल जैक्स को मिला मौका, जानिए उनके आंकड़े
इंग्लैंड और वेल्स किक्रेट बोर्ड (ECB) ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 1 मार्च से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम में एक बदलाव किया है। पहली बार सीमित ओवर फॉर्मेट में टीम का हिस्सा बने समरसेट के बल्लेबाज टॉम एबेल चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह विल जैक्स को मौका मिला है। 24 फरवरी को इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश पहुंच चुकी है। जैक्स आज शाम तक बांग्लादेश पहुंच जाएंगे।
ECB ने क्या कहा?
इंग्लैंड टीम के मीडिया मैनेजर मैट सोमरफोर्ड ने क्रिकबज से कहा, "जैक्स को टीम में बुलाया गया है और वह आज शाम ढाका पहुंचेंगे। जैक्स हमारी टेस्ट टीम के साथ न्यूजीलैंड में हैं। पिछले हफ्ते श्रीलंका दौरे के दौरान इंग्लैंड लायंस के लिए खेलने हुए एबेल को चोट आई थी। इसी कारण उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा है और उन्हीं की जगह जैक्स लेंगे।" एबेल इंग्लैंड की टी-20 टीम का भी हिस्सा हैं।
विल जैक्स के आंकड़े
जैक्स ने इंग्लैंड के लिए 2 टेस्ट और 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 22.25 की औसत से 89 रन बनाए हैं और 38.66 की औसत से 6 विकेट लिए हैं। टी-20 के 2 मैच में जैक्स ने 20.00 की औसत से 40 रन बनाए हैं, लेकिन उन्हें 1 भी विकेट नहीं मिल पाया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 43 मैच में 34.16 की औसत से 1,879 रन बनाए हैं और 27 विकेट भी झटके हैं।
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
पहला वनडे: बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड - 1 मार्च, शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका दूसरा वनडे: बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड - 3 मार्च, शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका तीसरा वनडे: बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड - 6 मार्च, जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटोग्राम पहला टी-20: बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड - 9 मार्च, जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटोग्राम दूसरा टी-20: बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड - 12 मार्च, शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका तीसरा टी-20: बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड - 14 मार्च, शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
इंग्लैंड की पूरी टीम
इंग्लैंड की वनडे टीम- जोस बटलर (कप्तान), विल जैक्स, रेहान अहमद, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, सैम कर्रन, साकिब महमूद डेविड मालन, आदिल रशीद, जेसन रॉय, फिल साल्ट, रीस टॉपले, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स और मार्क वुड। इंग्लैंड की टी-20 टीम- जोस बटलर (कप्तान), विल जैक्स, रेहान अहमद, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, सैम कर्रन, बेन डकेट, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, आदिल रशिद, फिल सॉल्ट, रीस टॉपले, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।