Page Loader
बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड: टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा है दोनों का प्रदर्शन? 
बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 9 मार्च को खेला जाएगा (तस्वीर: ट्विटर/@BCBtigers)

बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड: टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा है दोनों का प्रदर्शन? 

Mar 08, 2023
01:37 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की टीमें तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में एक-दूसरे से टकराने जा रही हैं। शुक्रवार 9 मार्च से शुरू हो रही सीरीज का पहला मैच चटगांव में खेला जाएगा। हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश को घर में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी। आइए दोनों टीमों के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच टी-20 में भिड़ंत 

बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केवल 1 मैच ही खेला गया है। साल 2021 में दुबई में आयोजित हुए टी-20 विश्व कप के दौरान दोनों टीमें एक-दूसरे से टकराई थीं। तब इंग्लैंड ने उस मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया था। उस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 124/9 का स्कोर बनाया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड (126/2) ने 14.1 ओवर में मैच जीत लिया था।

रिपोर्ट

बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड मैचों में इन खिलाड़ियों ने छोड़ी छाप 

जेसन रॉय दोनों टीमों की ओर से अर्धशतक जमाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने एकमात्र मैच में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए थे। बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम 29 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। विकेटों के मामले में टाइमल मिल्स (3/27) का प्रदर्शन सबसे बढ़िया रहा है। बांग्लादेश की ओर से शोरफुल इस्लाम (1/26) एकमात्र विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं।

रिपोर्ट

इंग्लैंड के खिलाड़ी सीरीज में बना सकते हैं ये रिकॉर्ड 

डेविड मलान ने इंग्लैंड के लिए टी-20 में 38.94 की औसत से 1,748 रन बनाए हैं। उन्हें शिखर धवन (1,759) को पीछे छोड़ने के लिए 12 रन चाहिए। जोस बटलर के इस फॉर्मेट में 34.69 की औसत से 2,602 रन हैं। वह पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (2,635) को पीछे छोड़ सकते हैं। क्रिस जॉर्डन (95) 100 विकेटों के आंकड़े तक पहुंचने से 5 विकेट दूर हैं। आदिल राशिद (93) अपने 100 विकेट पूरे करने से 7 विकेट दूर हैं।

रिपोर्ट

बांग्लादेश के खिलाड़ी सीरीज में बना सकते हैं ये रिकॉर्ड 

शाकिब अल हसन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 21.21 की औसत से 128 विकेट लेकर दूसरे सससे सफल गेंदबाज हैं। पहले नंबर पर काबिज टिम साउथी (134) को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें 7 विकेट चाहिए। मुस्तफिजुर रहमान के 21.94 की औसत से 97 विकेट हैं। वह 100 विकेट से तीन कदम पीछे हैं। शाकिब ने 23.12 की औसत से 2,243 रन बनाए हैं। वह केएल राहुल (2,265) को पीछे छोड़ने के करीब हैं।

रिपोर्ट

टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीमें

बांग्लादेश टी-20 टीम (पहले दो मैच) : शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास और नुरुल हसन (विकेटकीपर), अफीफ हुसैन, हसन महमूद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, नजमुल हुसैन शंटो, मुस्तफिजुर रहमान, रेजौर रहमान राजा, रोनी तालुकदार, शमीम हुसैन, तनवीर इस्लाम, तस्कीन अहमद, तौहीद ह्रदोय। इंग्लैंड टी-20 टीम: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिल साल्ट (विकेट), जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, डेविड मलान, मोईन अली, सैम कर्रन, बेन डकेट, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, रेहान अहमद, रीस टॉपले, क्रिस वोक्स।