बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड: पहले वनडे मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 1 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इंग्लैंड की टीम सीमित ओवर क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते आ रही है। बांग्लादेश ने हाल ही में अपने घर में कमाल का खेल दिखाया है और भारतीय क्रिकेट टीम को वनडे सीरीज में 2-1 से मात दे चुकी है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश टीम में तमीम इकबाल की वापसी हो रही है। जोफ्रा आर्चर पर भी सभी की निगाहें होंगी। बांग्लादेश संभावित एकादश: तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, अफिफ हुसैन, तौहीद हिरदॉय, मेंहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, तजुल इस्लाम और मुस्ताफिजुर रहमान। इंग्लैंड संभावित एकादश: जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, डेविड मलान, जेम्स विंस, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), विल जैक, मोईन अली, सैम करन, मार्क वुड, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर।
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड
इंग्लैंड वनडे क्रिकेट के फॉर्मेट में बांग्लादेश पर हावी रही है। दोनों के बीच अब तक 21 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें 17 बार इंग्लैंड की टीम को जीत मिली है, जबकि 4 मैच बांग्लादेश ने जीते हैं। बांग्लादेश की धरती पर इंग्लैंड की टीम को 8 जीत और 2 हार मिली है। बांग्लादेश ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे 2016 में जीता था। उन्होंने 2015 के वनडे विश्व कप में भी इंग्लैंड को हराया था।
सीरीज में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
मोईन वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने से 4 विकेट दूर हैं। आदिल राशिद (175) अगर 4 विकेट लेते हैं तो वह स्टुअर्ट ब्रॉड को पीछे छोड़ देंगे। इसी तरह जेसन को 6,000 वनडे रन पूरे करने के लिए 175 रनों की जरूरत है। शाकिब को 300 वनडे विकेट पूरे करने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज बनने से 6 विकेट दूर हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर 150 वनडे विकेटों से 9 विकेट दूर हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर (उपकप्तान), लिटन दास। बल्लेबाज: जेसन रॉय, जेम्स विंस, महमूदुल्लाह। ऑलराउंडर्स: मोईन अली, सैम कर्रन, शाकिब अल हसन (कप्तान)। गेंदबाज: आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर और मुस्ताफिजुर रहमान। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच 1 मार्च को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार 2 बजे से फैन कोड एप पर लाइव देखा जा सकता है।