Page Loader
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: तस्कीन अहमद ने झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
तस्कीन अहमद ने 3 विकेट लिए (तस्वीर: ट्विटर/@BCBtigers)

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: तस्कीन अहमद ने झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Jul 16, 2023
09:09 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 में अफगानिस्ता ने 17 ओवर में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाए। बारिश से प्रभावित इस मैच में बांग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने 4 ओवर में 8.20 की इकॉनमी से 33 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (8), हजरतुल्लाह जजई (4) और करीम जनत (20) को पवेलियन की राह दिखाई।

आंकड़े

रहमान और शाकिब ने लिए 2-2 विकेट

सीरीज के पहले टी-20 में तस्कीन ने 4 ओवर में 7.20 की इकॉनमी से 29 रन देकर 1 विकट झटका था। तस्कीन के अलावा दूसरे टी-20 में मुस्तफिजुर रहमान और कप्तान शाकिब अल हसन ने 2-2 विकेट चटकाए। हसन महमूद और नसुम अहमद को कोई सफलता नहीं मिली। तस्कीन ने अपने करियर में अब तक 54 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 52 पारियों में उन्होंने 27.15 की औसत और 7.76 की इकॉनमी से 52 विकेट लिए हैं।