बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने दर्ज की 21वीं सदी की सबसे बड़ी टेस्ट जीत, बने ये रिकॉर्ड्स
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ ढाका में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच को रिकॉर्ड अंतर (546) से जीत लिया है। बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को इस मैच में जीत के लिए 662 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। जवाब में मेहमान टीम दूसरी पारी में 115 रन बनाकर ही ढेर हो गई। यह बांग्लादेश क्रिकेट टीम की टेस्ट क्रिकेट में उसकी रनों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है। आइए मैच पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
बांग्लादेश टीम ने अपनी पहली पारी में 382 रन का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम पहली पारी में 39 ओवर खेलकर 146 रन ही बना पाई थी। पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश को 236 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई है और वही मैच में निर्णायक भी साबित हुई। इसके बाद दूसरी पारी को मेजबानों ने 425/4 रन पर घोषित किया। अफगानिस्तान को चौथी पारी में 662 रन का विशाल लक्ष्य मिला था।
टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की सबसे बड़ी जीत (रनों से), ओवरऑल तीसरी
बांग्लादेश की टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है। इससे पहले टीम ने जनवरी, 2005 में जिम्बाब्वे को 226 रनों से हराया था। उस मैच में टीम ने 381 रनों का लक्ष्य दिया था। यह 21वीं सदी में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। टेस्ट में सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड (675 रन, खिलाफ ऑस्ट्रेलिया, नवंबर, 1928) के नाम दर्ज है।
दूसरी पारी में ऐसे लड़खड़ाया अफगानिस्तान
अफगानिस्तान ने अपनी पहली पारी की बल्लेबाजी नाकामी से कोई सबक नहीं लेते हुए दूसरी पारी में भी निराश ही किया। रहमत शाह (30) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 18 रनों से आगे नहीं बढ़ पाया। 8 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक छूने को तरस गए। चौथे दिन अफगानिस्तान ने 45/2 से आगे खेलना शुरू किया था। हालांकि, टीम 115 रनों तक आते-आते ढेर हो गई। दूसरी सबसे बड़ी पारी करीम जनत (18) ने खेली।
शांतो ने मैच की दोनों पारियों में शतक जमाते हुए मैच को बनाया यादगार
नजमुल हुसैन शांतो ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से इस मुकाबले को यादगार बना दिया। उन्होंने मैच की दोनों पारियों में शतक जमाते हुए अपनी क्लास का बेहतरीन नमूना पेश किया। दूसरी पारी में उन्होंने 82.12 की स्ट्राइक रेट से 151 गेंदों में 124 रन बनाए। इससे पूर्व उन्होंने पहली पारी में 175 गेंदों में 23 चौकों की मदद से 146 रन बनाए थे। शांतो अफगानिस्तान के खिलाफ 1 मैच में ही 135.00 की औसत से 270 रन बना चुके हैं।
दूसरी पारी में मोमिनुल हक ने जमाया शतक
अनुभवी बल्लेबाज मोमिनुल हक ने भी बांग्लादेश की दूसरी पारी में शानदार शतक जमाते हुए अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक जमाया और यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने 123 गेंदें खेलीं। उन्होंने 83.45 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 145 गेंदों में नाबाद 121 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का भी जमाया। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए लिटन दास (66*) के साथ 160 गेंदों में 143* रन जोड़े थे।
मैच के दौरान मुशफिकुर रहीम ने छुआ 5,500 टेस्ट रनों का आंकड़ा
बांग्लादेश के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक मुशफिकुर रहीम ने पहली पारी के दौरान अपने 5,500 टेस्ट रनों के आंकड़े को पार कर लिया। रहीम (5,553 रन, 86 टेस्ट) बांग्लादेश के सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर तमीम इकबाल (5,134 रन, 70 टेस्ट) का नाम है। इनके बाद शाकिब अल हसन (4,454 रन, 66 टेस्ट), मोमिनुल (3,791 रन, 57 टेस्ट) और हबीबुल बशर (3,026 रन, 50 टेस्ट) का नाम है।
निजात मूसद का प्रदर्शन रहा अफगानिस्तान के लिए एकमात्र सुखद खबर
इस मुकाबले में अफगानिस्तान की ओर से सबसे यादगार प्रदर्शन तेज गेंदबाज निजात मसूद की ओर से देखने को मिला। पहली पारी में जब सभी अफगानी गेंदबाजों की पिटाई हो रही थी तब मसूद ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हासिल किए। अपने डेब्यू टेस्ट मैच में पहला 5 विकेट हॉल लेकर उन्होंने इसे यादगार बना दिया। उन्होंने पहली पारी में 16 ओवर के स्पैल में 4.90 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 79 रन दिए थे।