बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: मोमिनुल हक ने जमाया टेस्ट करियर का 12वां शतक, जानिए उनके आंकड़े
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान के बीच ढाका में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन मोमिनुल हक (121*) ने शतक जमा दिया है। अनुभवी बल्लेबाज मोमिनुल के टेस्ट करियर का यह 12वां शतक रहा और इसे पूरा करने के लिए उन्होंने 123 गेंदें खेलीं। इस बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट नमूना पेश करते हुए कई दर्शनीय शॉट खेले। आइए मोमिनुल की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही मोमिनुल की पारी और साझेदारी
मोमिनुल इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की बढ़त में इजाफा कर रहे हैं। उन्होंने पारी में 83.45 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 145 गेंदों में नाबाद 121 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का जमाया। मोमिनुल ने तीसरे विकेट के लिए नजमुल हुसैन शांतो (124) के साथ मिलकर 113 गेंदों में 83 रनों की साझेदारी की। इसके बाद पांचवें विकेट के लिए उन्होंने लिटन दास के साथ शतकीय साझेदारी भी निभाई।
मोमिनुल का टेस्ट करियर
31 साल के मोमिनुल ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में अब तक 57 टेस्ट मैच खेले हैं। इन टेस्ट की 106 पारियों में वह अब तक 38.68 की औसत के साथ 3,791 रन बना चुके हैं। वह 12 शतकों के अलावा अब तक 16 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 181 रन का है। इस फॉर्मेट में वह अब तक 8 बार नाबाद रहते हुए 440 चौके और 11 छक्के जमा चुके हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ कैसा रहा है मोमिनुल का प्रदर्शन?
अपनी बेजोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर मोमिनुल को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलना काफी रास आता है। इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 2 टेस्ट मैचों में 63.66 की औसत और 76.70 की स्ट्राइक रेट से 191 रन बनाए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ 1 बार नाबाद रहते हुए एक अर्धशतक भी जमाया है। इस टीम के खिलाफ वह अब तक 21 चौके और 2 छक्के जमा चुके हैं।
बांग्लादेश के चौथे सबसे सफल बल्लेबाज हैं मोमिनुल
बांग्लादेश की ओर से मोमिनुल का नाम बड़े अदब के साथ लिया जाता है। वह टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बांग्लादेश की ओर से मौमिनुल से अधिक रन मुशफिकुर रहीम (86 मैच, 5,553 रन), तमीम इकबाल (70 मैच, 5,134 रन) और स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (66 मैच, 4,454 रन) ने बनाए हैं। मोमिनुल से अधिक टेस्ट शतक बांग्लादेश की ओर से किसी ने नहीं लगाए हैं।