भारत बनाम बांग्लादेश: दूसरे टेस्ट मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से खेला जाना है। भारतीय टीम 2 मैच की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त ले चुकी है। यह मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने को देखेगी। दूसरी तरफ भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर एक और टेस्ट सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
भारतीय टीम का पलड़ा रहा है भारी
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच साल 2000 में खेला गया था। अब तक दोनों टीमों के बीच 14 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान 12 मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किए हैं। 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश की टीम 1 भी मुकाबला अपने नाम नहीं कर पाई है। दोनों टीमों के बीच हुए आखिरी 5 टेस्ट मैच में सभी मुकाबले भारतीय टीम ने अपने नाम किए हैं। एक मैच ड्रॉ भी नहीं हुआ है।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है बांग्लादेश की टीम
पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने 3 तेज गेंदबाजों को मौका दिया था। इनमें नाहिद राणा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। तैजुल इस्लाम को दूसरे टेस्ट में मौका मिल सकता है। बांग्लादेश की संभावित एकादश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद और तैजुल इस्लाम।
इस एकादश के नजर आ सकती है भारतीय टीम
पहले टेस्ट में मिली शानदार जीत के बाद भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी। विराट कोहली और रोहित शर्मा पहले मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए थे। ऐसे में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में एक बार फिर रविचंद्रन अश्विन कमाल करना चाहेंगे। भारत की संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
यशस्वी ने पिछले 10 मुकाबलों में 64.35 की औसत से 1,094 रन बनाए हैं। रोहित के बल्ले से पिछले 10 मुकाबले में 41.82 की औसत से 711 रन निकले हैं। रहीम ने पिछले 8 मैच में 48.23 की औसत से 627 रन बनाए हैं। अश्विन ने पिछले 9 मैच में 48 विकेट झटके हैं। बुमराह के नाम पिछले 7 मैच में 36 विकेट है। मेहदी ने पिछले 10 टेस्ट में 37 विकेट अपने नाम किए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत। बल्लेबाज: रोहित शर्मा, मुशफिकुर रहीम, विराट कोहली, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), शाकिब अल हसन, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान) और मेहदी हसन मिराज। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 27 सिंतबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर देखा जा सकता है।