एशिया कप 2023: पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की पारी 193 पर सिमटी, रऊफ की घातक गेंदबाजी
एशिया कप 2023 के सुपर-4 के मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ सभी विकेट खोकर 193 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्यादातर बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 38.4 ओवर में सिमट गई। बांग्लादेश से मुशफिकुर रहीम (64) और शाकिब अल हसन (53) ने अर्धशतकीय पारी खेली। पाकिस्तान से हारिस रऊफ ने 4 विकेट हासिल किए। आइए बांग्लादेश की पारी पर एक नजर डालते हैं।
बांग्लादेश की खराब रही शुरुआत
बांग्लादेश को शून्य के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। पारी की शुरुआत करने आए मेहदी हसन मिराज अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद लिटन दास भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और 16 रन बनाकर आउट हो गए। मुश्किल घड़ी में मोहम्मद नईम (20) और तौहीद हृदय (2) भी सस्ते में आउट हो गए। बांग्लादेश ने महज 47 रन के स्कोर तक अपने 4 विकेट खो दिए।
शाकिब ने लगाया अर्धशतक
संकट की घड़ी में शाकिब ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए पारी को संभालने का प्रयास किया। उन्होंने 57 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 53 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 92.98 की रही। फहीम अशरफ ने शाकिब को फखर जमान के हाथों कैच आउट कराया। यह शाकिब के वनडे करियर का 54वां और पाकिस्तान के खिलाफ 5वां अर्धशतक है। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 9 शतक भी लगाए हैं।
रहीम और शाकिब के बीच हुई शतकीय साझेदारी
अनुभवी रहीम ने 87 गेंदों पर 73.56 की स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके भी लगे। रऊफ ने उन्हें विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट कराते हुए पवेलियन की राह दिखाई। इस बीच उन्होंने शाकिब के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 100 रन जोड़े। यह रहीम के वनडे करियर का 46वां अर्धशतक है। इसके अलावा इस प्रारूप में उन्होंने 9 शतक भी लगाए हैं।
ऐसी रही पाकिस्तान की गेंदबाजी
अपनी तेज गति के लिए पहचाने जाने वाले रऊफ पाकिस्तान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 6 ओवर में 19 रन देते हुए 4 विकेट लिए। नसीम शाह ने भी उम्दा गेंदबाजी की। उन्होंने 5.4 ओवर में 33 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने 1-1 विकेट लिए। इफ्तिखार अहमद ने 1 विकेट अपने नाम किया।
न्यूजबाइट्स प्लस
रऊफ संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने वाले पाकिस्तानी बने। उन्होंने 27वें वनडे में यह आंकड़ा छूते हुए वकार यूनिस की बराबरी की। हसन अली (25 वनडे) और शाहीन (25 वनडे) ही उनसे कम मैचों में 50 विकेट ले चुके हैं।