Page Loader
एशिया कप में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सफर पर एक नजर, जानिए रोचक आंकड़े 
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने 3 बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची है (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

एशिया कप में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सफर पर एक नजर, जानिए रोचक आंकड़े 

Aug 06, 2023
01:36 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2023 का आयोजन इस बार हाइब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका और पाकिस्तान में होने जा रहा है। 30 अगस्त से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम भी एक अहम हिस्सा होगी। बांग्लादेश समेत कुल 6 टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी। वनडे विश्व कप 2023 से पहले एशियन टीमों के लिए यह तैयारी के लिहाज से एक अहम टूर्नामेंट होगा। आइए एशिया कप में बांग्लादेश टीम के सफर पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

बांग्लादेश ने खेले टूर्नामेंट के 3 फाइनल 

बांग्लादेश टीम अब तक एक बार भी एशिया कप की विजेता नहीं बन पाई है। उसे 3 बार उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा है। टीम के लिए बड़ी उपलब्धि यही है कि पिछले 5 में से 3 संस्करणों में उसने फाइनल में प्रवेश किया है। टीम 2012, 2016 और 2018 में दूसरे स्थान पर रही थी। बांग्लादेश को 2012 और 2018 संस्करणों के फाइनल में करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।

रिपोर्ट

एशिया कप (वनडे) में 7 जीत 

एशिया कप के वनडे क्रिकेट संस्करण में बांग्लादेश का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। टीम ने अब तक खेले गए अपने 43 मैचों में से केवल 7 मैच ही जीते हैं। उनकी 36 हार की संख्या महाद्वीपीय टूर्नामेंट में किसी भी टीम के लिए सबसे अधिक है। किसी अन्य टीम को टूर्नामेंट में 20 हार भी नहीं झेलनी पड़ी है। बांग्लादेश टीम ने अपनी 5 जीत तो 2012 संस्करण में ही अपने नाम की थी।

रिपोर्ट

एशिया कप (वनडे) में बांग्लादेश के शीर्ष प्रदर्शनकर्ता 

पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुर रज्जाक (22) एशिया कप के वनडे संस्करण में बांग्लादेश के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अनुभवी स्पिनर शाकिब अल हसन (19) और मुशरफे मुर्तजा (18) इस मामले में उनसे पीछे हैं। मुशफिकुर रहीम इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने 36.78 की औसत से 699 रन बनाए हैं। रहीम के बाद इस सूची में अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल (519) और शाकिब (402) हैं।

रिपोर्ट

एशिया कप के टी-20 संस्करणों में बांग्लादेश का रिकॉर्ड 

एशिया कप के 2 संस्करण 2016 और 2022 में टी-20 प्रारूप में खेले जा चुके हैं। बांग्लादेश टीम साल 2016 में भारत से खिताबी मुकाबले में हार गई थी। इसके बाद पिछले साल टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। बांग्लादेश टीम ने टूर्नामेंट में अपने 7 मैचों में से केवल 3 मैचों में ही जीत हासिल की है। पूर्ण-सदस्यीय टीमों में बांग्लादेश ने ही सबसे कम मैच जीते हैं।

रिपोर्ट

टी-20 एशिया कप में बांग्लादेश के शीर्ष प्रदर्शनकर्ता 

शब्बीर रहमान एशिया कप के टी-20 संस्करण में बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 36.20 की औसत से 181 रन बनाए हैं। महमुदुल्लाह (57.66 की औसत से 173 रन) इस मामले में 150 से अधिक रन बनाने वाले बांग्लादेश के दूसरे बल्लेबाज हैं। अल अमीन हुसैन ने टूर्नामेंट के में 5 मैचों में 11 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया है। शाकिब 6 विकेट के साथ इस सूची में अगले बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं।