Page Loader
एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय बांग्लादेश टीम घोषित, तंजीद हसन का पहली बार चयन
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय बांग्लादेश टीम घोषित, तंजीद हसन का पहली बार चयन

Aug 12, 2023
10:47 am

क्या है खबर?

एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शनिवार को 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। एशिया कप का आयोजन इस बार वनडे प्रारूप में किया जाएगा। श्रीलंका और पाकिस्तान को इसकी संयुक्त मेजबानी सौंपी गई है। BCB ने एक दिन पूर्व ही अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन को बांग्लादेश टीम की कमान सौंपी थी। फिलहाल उनकी नियुक्ति अस्थाई रूप से की गई है। आइए बांग्लादेश टीम पर एक नजर डालते हैं।

तंजीद हसन तमीम

तंजीद हसन तमीम का पहली बार वनडे टीम में चयन 

बांग्लादेश ने भविष्य की रणनीति के हिसाब से टीम का चयन किया है। टीम में 22 वर्षीय तंजीद हसन को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। हसन पूर्व कप्तान तमीम इकबाल के कवर के लिए चुने गए दो सलामी बल्लेबाजों में से एक है। तमीम चोटिल होने के चलते टीम से बाहर हैं। इसके अलावा शमीम हुसैन, महेदी हसन और नसुम अहमद को बांग्लादेशी दल में वापस जगह दी गई है।

बयान

टीम चयन पर क्यो बोले आबेदीन? 

मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने शनिवार को टीम की घोषणा करते हुए कई अहम बातें कहीं। उन्होंने कहा, "मोहम्मद नईम शीर्ष क्रम का एक और विकल्प है जिसमें बांग्लादेश की दिलचस्पी है। उन्होंने पिछले महीने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे मैच खेले थे। शमीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वनडे टीम में जगह दी गई है। स्पिन गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने के लिए ऑलराउंडर मेहदी को चुना गया है।"

विवाद 

टीम प्रबंधन से विवाद के चलते फिर नहीं चुने गए महमूदुल्लाह 

एशिया कप टीम चुनने में चयनकर्ताओं के सामने सबसे बड़ा सवाल अनुभवी महमूदुल्लाह को लेकर था। उन्होंने आखिरी वनडे मैच इसी साल मार्च में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। वह पिछले महीने आयरलैंड के खिलाफ 2 और अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए थे। तब चयनकर्ताओं ने कहा था कि उन्हें आराम दिया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महमुदुल्लाह टीम प्रबंधन से चल रहे विवाद के चलते बाहर हैं।

रिपोर्ट

एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम 

बांग्लादेश की वनडे टीम इस प्रकार है: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शेख महेदी, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन और मोहम्मद नईम। टीम में अंदर: तंजीद हसन तमीम, शमीम हुसैन, महेदी हसन और नसुम अहमद। टीम से बाहर: तमीम इकबाल (कप्तान), तैजुल इस्लाम और रोनी तालुकदार।