बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहास, सीरीज को 2-0 से जीता
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराकर सीरीज को 2-0 से जीता है।
रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट में जीत के लिए मिले 185 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने मैच के पांचवें दिन के दौरान हासिल किया।
क्रिकेट के इतिहास में पहली बार बांग्लादेशी टीम ने पाकिस्तान को सीरीज में शिकस्त दी है।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती बांग्लादेशी टीम
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 274 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने लिटन दास के शतक (138) की मदद से 262 रन बनाए।
पहली पारी के आधार पर 12 रन की बढ़त हासिल करने वाली मेजबान टीम दूसरी पारी में 172 रन पर ही ढेर हो गई। बांग्लादेश से हसन महमूद के 5 और नाहिद राणा ने 4 विकेट लिए।
आखिर में बांग्लादेश ने जाकिर हसन (40) और नजमुल हसन शांतो (38) की मदद से लक्ष्य हासिल किया।
लिटन
लिटन दास ने जड़ा चौथा टेस्ट शतक
बांग्लादेश ने पहली पारी में जब 26 रन के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट गंवाया तब लिटन क्रीज पर आ गए।
उन्होंने मेहदी हसन मिराज के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम को पहले फॉलोऑन से बचाया।
दोनों के बीच 165 रन की साझेदारी हुई। एक छोर से टिककर बल्लेबाजी कर रहे लिटन ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया। वह 248 गेंदों पर 138 रन बनाकर नौवें विकेट के रूप में आउट हुए।
मेहदी हसन मिराज
मेहदी हसन मिराज ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
मिराज अपने टेस्ट करियर में दूसरे शतक से चूक गए। यह पाकिस्तान के विरुद्ध उनका सर्वोच्च स्कोर बन गया।
उन्होंने 124 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल था।
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 4 पारियों में 43.60 की औसत के साथ 218 रन बनाए हैं।
अपने अब तक के टेस्ट करियर में 61 पारियों में उन्होंने 1,625 रन बनाए हैं।
उपलब्धि
मिराज ने 5 विकेट हॉल लेने के बाद बल्लेबाजी में लगाया अर्धशतक
मिराज ने पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान 61 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। यह उनके टेस्ट करियर का 10वां और पाकिस्तान के खिलाफ पहला 5 विकेट हॉल रहा।
मिराज अब विदेशों में (विपक्षी टीम के घर पर) 5 विकेट हॉल लेने के साथ बल्लेबाजी में अर्धशतक लगाने वाला बांग्लादेश के सिर्फ दूसरे ऑलराउंडर बने हैं।
बता दें कि विदेशों में उनसे पहले शाकिब अल हसन (2 बार) ऐसा कर चुके हैं।
शहजाद
खुर्रम शहजाद ने लिया अपना पहला 5 विकेट हॉल
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद ने बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान शानदार गेंदबाजी की। अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे शहजाद ने 6 विकेट हासिल किए।
यह उनका टेस्ट प्रारूप में पहला 5 विकेट हॉल रहा।
उन्होंने जाकिर हसन (1), शादमान इस्लाम (10), नजमुल हुसैन शांतो (4), शाकिब (2), मिराज (78) और तस्कीन अहमद (1) के विकेट लिए।
उन्होंने 21 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 90 रन दिए।
महमूद
हसन महमूद ने पाकिस्तान की दूसरी पारी में चटकाए 5 विकेट
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने पाकिस्तान की दूसरी पारी के दौरान 10.4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 43 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की।
यह उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा।
उन्होंने अब्दुल्ला शफीक (3), खुर्रम शहजाद (0), मोहम्मद रिजवान (43), मोहम्मद अली (0) और मीर हमजा (4) को अपना शिकार बनाया।
उन्होंने अब तक 3 टेस्ट की 6 पारियों में 25.00 की औसत के साथ 14 विकेट लिए हैं।
जानकारी
पाकिस्तान से 5 टेस्ट सीरीज हारने के बाद पहली बार जीता बांग्लादेश
बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज में पहली बार पाकिस्तान को हराया है। इससे पहले 2002 से 2021 के बीच 5 टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी। बांग्लादेश ने सिर्फ दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को हराया है।