दूसरा टेस्ट: मेहदी हसन मिराज ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाया लगातार दूसरा अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान 78 रन की पारी खेली।
वह अपने टेस्ट करियर में दूसरे शतक से चूक गए। यह पाकिस्तान के विरुद्ध उनका सर्वोच्च स्कोर बन गया।
इस बीच उन्होंने लिटन दास के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए फॉलऑन का खतरा टाल दिया।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
पारी
मुश्किल घड़ी में मिराज ने खेली उपयोगी पारी
पाकिस्तान की पहली पारी के 274 रन के जवाब में बांग्लादेश ने सिर्फ 26 तक अपने 6 विकेट गंवा दिए।
संकट की घड़ी में मिराज ने डटकर बल्लेबाजी की। उन्हें दूसरे छोर से लिटन का अच्छा साथ मिला।
इस जोड़ी ने सातवें विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की।
वह 124 गेंदों पर 78 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 1 छक्का भी लगाया।
ऑलराउंड
मिराज ने 5 विकेट हॉल लेने के बाद बल्लेबाजी में लगाया अर्धशतक
मिराज ने इससे पहले गेंदबाजी में 61 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। यह उनके टेस्ट करियर का 10वां और पाकिस्तान के खिलाफ पहला 5 विकेट हॉल रहा।
मिराज अब विदेशों में (विपक्षी टीम के घर पर) 5 विकेट हॉल लेने के साथ बल्लेबाजी में अर्धशतक लगाने वाला बांग्लादेश के सिर्फ दूसरे ऑलराउंडर बने हैं।
बता दें कि विदेशों में उनसे पहले शाकिब अल हसन (2 बार) ऐसा कर चुके हैं।
प्रदर्शन
पहले टेस्ट की जीत में मिराज की रही थी अहम भूमिका
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया था।
यह पहला ऐसा मौका रहा, जब बांग्लादेशी टीम ने पाकिस्तान के विरुद्ध टेस्ट प्रारूप में कोई जीत दर्ज की।
उस मुकाबले में मिराज ने बल्लेबाजी में अपनी इकलौती पारी में 77 रन बनाए थे।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने कुल 5 विकेट (1/80 और 4/21) हासिल किए थे।
करियर
ऐसा रहा है मिराज का टेस्ट करियर
अपने टेस्ट करियर में मिराज ने 45 मैचों में 22.56 की औसत के साथ 1,625 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं।
इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 103 रन रहा है।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 32.58 की औसत के साथ 174 विकेट लिए हैं।
पाकिस्तान के विरुद्ध उन्होंने 4 मैचों में 27.16 की औसत के साथ 12 विकेट अपने नाम किए हैं।