पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश: लिटन दास ने जड़ा चौथा टेस्ट शतक, ये बनाए रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में लिटन दास ने कमाल की पारी (138) खेली है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया है।
पाकिस्तान के खिलाफ इस खिलाड़ी का यह दूसरा शतक है। लिटन ने बांग्लादेश की पहली पारी में बहुत ही सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की और केवल खराब गेंदों पर प्रहार किया।
इस बीच आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
पारी
कैसी रही लिटन की पारी और साझेदारी?
लिटन नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने आए थे। एक समय बांग्लादेश के 6 बल्लेबाज सिर्फ 26 रन पर पवेलियन लौट गए थे।
यहां से उन्होंने मेंहदी हसन मिराज के साथ पारी संभाली टीम को पहले फॉलोऑन से बचाया। दोनों के बीच 165 रन की साझेदारी हुई। मेंहदी 124 गेंदों में 78 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
लिटन ने 228 गेंदों का सामना किया और 138 रन बनाए। उनके बल्ले से 13 चौके और 4 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 60.53 की रही।
करियर
कैसा रहा है लिटन का टेस्ट करियर?
लिटन ने बांग्लादेश के लिए अपना पहला मुकाबला साल 2015 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
इस खिलाड़ी ने अब तक 43 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 74 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 36.87 की औसत से उन्होंंने 2,655 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 4 शतक के अलावा 17 अर्धशतक भी निकले हैं।
लिटन ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन (594) श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं।
टेस्ट
पहले टेस्ट में भी लिटन ने खेली थी अच्छी पारी
लिटन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
उन्होंने 78 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 8 चौके और 1 छक्का निकला था। मेंहदी ने भी उस पारी में 179 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन बनाए थे।
बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बना दिए थे। पहली बार बांग्लादेश की टीम ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान को हराया था।
प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाफ कैसा रहा है लिटन का प्रदर्शन?
लिटन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच साल 2020 में खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने इस टीम के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेले हैं।
इसकी 8 पारियों में 60 की शानदार औसत के साथ लिटन ने 480 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 114 रन रहा है।
उन्होंने 2 शतक के अलावा पाकिस्तान के खिलाफ 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। पाकिस्तान की सरजमीं पर लिटन का यह पहला शतक है।