बांग्लादेश ने दूसरे टी-20 में आयरलैंड को हराकर सीरीज में बनाई अजेय बढ़त, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
चटगांव में खेले गए दूसरे टी-20 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने आयरलैंड क्रिकेट टीम को 77 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
बारिश से प्रभावित मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लिटन दास के अर्धशतक (83) की बदौलत 17 ओवर में 202/3 का स्कोर बनाया।
जवाब में शाकिब अल हसन की घातक गेंदबाजी (5/22) के सामने आयरिश टीम 125/9 रन ही बना सकी।
मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
बांग्लादेश ने दर्ज की जोरदार जीत
बारिश से प्रभावित मैच 17-17 ओवरों का खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लिटन दास (83), रोनी तालुकदार (44) और शाकिब (38*) की पारियों की मदद से विशाल स्कोर खड़ा किया।
जवाब में आयरलैंड ने 26 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद भी मेहमान टीम ने निरंतर अपने विकेट गंवाए। दूसरी तरफ शाकिब ने अविश्वसनीय किया और आयरलैंड लक्ष्य से दूर रह गई। आयरलैंड से कर्टिस कैम्फर ने सर्वाधिक 50 रन बनाए।
लिटन
सबसे तेज अर्धशतक वाले बांग्लादेशी बने लिटन
लिटन ने 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है, जो मोहम्मद अशरफुल के नाम था।
बता दें कि पूर्व बांग्लादेशी कप्तान अशरफुल ने टी-20 विश्व कप 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया था।
बांग्लादेश से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक भी लिटन के ही नाम (21 गेंदों में) दर्ज है।
रिकॉर्ड्स
लिटन ने रोनी के साथ की बांग्लादेश के लिए रिकॉर्ड साझेदारी
लिटन और रोनी ने मिलकर 124 रन की साझेदारी की, जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहले विकेट के लिए बांग्लादेश से सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।
इसके अलावा यह बांग्लादेश से किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है।
लिटन की पारी के दम पर बांग्लादेश ने 7.1 ओवर में ही अपने 100 रन पूरे कर लिए थे, जो कि उनकी टीम से सबसे तेज 100 रन हो गए हैं।
शाकिब
शाकिब ने किया जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन
शाकिब ने बल्लेबाजी में 24 गेंदों में नाबाद 38 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 200 के पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए। इस बीच उन्होंने तौहीद हृदय के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की।
गेंदबाजी में उन्होंने 22 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने दूसरी बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है।
रिकॉर्ड्स
शाकिब ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत शाकिब टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मैच में उन्होंने अपने विकेटों की संख्या 136 तक पहुंचा दी है।
शाकिब ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी को पीछे छोड़ दिया है। साउथी के नाम इस फॉर्मेट में 134 विकेट दर्ज हैं।
इस बीच शाकिब टी-20 क्रिकेट में 450 विकेट के आंकड़े को छूने वाले विश्व के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं।
लेखा-जोखा
बांग्लादेश ने बनाई अजेय बढ़त
इसके साथ ही बांग्लादेश ने टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच 31 मार्च को खेला जाएगा।
यह बांग्लादेश की आयरलैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पांचवी जीत है। इनसे पहले 2012 में उन्होंने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।
दूसरी तरफ आयरलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ 2009 में अपनी इकलौती जीत दर्ज की थी।
जानकारी
कैम्फर ने लगाया अपना दूसरा अर्धशतक
मध्यक्रम के बल्लेबाज कर्टिस कैम्फर ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 30 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली। यह बांग्लादेश के खिलाफ उनका पहला अर्धशतक भी है।