बांग्लादेश बनाम आयरलैंड: शाकिब अल हसन बने सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज शाकिब अल हसन ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में बुधवार को कमाल का प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में उन्होंने 5 आयरिश बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया। शाकिब ने अहम समय पर टीम के लिए दमदार प्रदर्शन करते हुए विरोधियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। आइए शाकिब के प्रदर्शन और टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसा रहा शाकिब का प्रदर्शन
आयरलैंड क्रिकेट टीम की पारी के दौरान शाकिब ने न केवल लगातार विकेट निकाले, बल्कि विपक्षी बल्लेबाजों को रनों के लिए भी तरसा दिया। उन्होंने मैच में लगभग 5.50 की बेहद किफायती इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया। शाकिब ने बल्लेबाजी में भी कमाल करते हुए 24 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए थे। इस मैच में शाकिब के अलावा उनके साथी खिलाड़ी तस्कीन अहमद ने 3 विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे सफल गेंदबाज बने शाकिब
इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत शाकिब टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मैच में उन्होंने अपने विकेटों की संख्या 136 तक पहुंचा दी है। शाकिब ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी को पीछे छोड़ दिया है। साउथी के नाम इस फॉर्मेट में 134 विकेट दर्ज हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के स्टार स्पिन राशिद खान हैं। राशिद के नाम 129 विकेट दर्ज हैं।
शाकिब के 450 टी-20 विकेट पूरे
आयरलैंड के खिलाफ मैच में ही शाकिब ने एक अन्य उपलब्धि भी अपने नाम की। वह टी-20 क्रिकेट में 450 विकेट के आंकड़े को छूने वाले विश्व के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। इस सूची में शाकिब से आगे वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो हैं जिनके नाम 615 विकेट दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के राशिद हैं जिनके नाम 528 विकेट दर्ज हैं। तीसरे और चौथे नंबर क्रमश सुनील नरेन (478) और इमरान ताहिर (469) हैं।
शाकिब के नाम दर्ज हैं ये खास रिकॉर्ड्स
36 साल के ऑलराउंडर शाकिब (7) टी-20 अंरराष्ट्रीय सबसे अधिक बार 4 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। शाकिब संयुक्त रूप से विश्व के ऐसे पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने एक मैदान पर सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं। उन्होंने मीरपुर के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 32 मैचों में 40 विकेट लिए हैं। शाकिब के साथी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान ने भी इसी मैदान पर 30 मैचों में 40 विकेट लिए हैं।