दूसरा टी-20: लिटन दास ने बांग्लादेश की ओर से लगाया सबसे तेज अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिटन दास ने 83 रन की शानदार पारी खेली है। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 10वां अर्धशतक है।
वह इस पारी के दौरान बांग्लादेश की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनकी पारी की बदौलत बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए हैं।
आइए उनकी पारी पर नजर डालते हैं।
पारी
लिटन ने महज 18 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक
बारिश से बाधित इस मैच को 17-17 ओवर का किए जाने के बाद लिटन ने आक्रामक शुरूआत की। उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और महज 18 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्हें दूसरे छोर से रोनी तालुकदार का अच्छा साथ मिला। इस सलामी जोड़ी ने 124 रन की साझेदारी करके टीम को जोरदार शुरुआत दिला दी।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे लिटन 41 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 83 रन बनाकर आउट हुए।
रिकॉर्ड
लिटन ने तोड़ा 16 साल पुराना रिकॉर्ड
लिटन अब बांग्लादेश से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम गेंदों में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है, जो मोहम्मद अशरफुल के नाम था। बता दें, पूर्व बांग्लादेशी कप्तान अशरफुल ने टी-20 विश्व कप 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया था।
बांग्लादेश से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक भी लिटन के ही नाम है, जो उन्होंने 21 गेंदों में भारत के खिलाफ लगाया था।
रिकॉर्ड्स
लिटन और रोनी ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
लिटन और रोनी ने मिलकर 124 रन की साझेदारी की, जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहले विकेट के लिए बांग्लादेश से सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।
इसके अलावा यह बांग्लादेश से किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है।
लिटन की पारी के दम पर बांग्लादेश ने 7.1 ओवर में ही अपने 100 रन पूरे कर लिए थे, जो कि उनकी टीम से सबसे तेज 100 रन हो गए हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
कैसा रहा है लिटन का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
दाएं हाथ के बल्लेबाज लिटन ने 2015 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
अब तक उन्होंने 69 पारियों में 130 के अधिक की स्ट्राइक रेट से 1,600 से ज्यादा रन बना लिए हैं।
वह बांग्लादेश की ओर से इस प्रारूप में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा रन सिर्फ शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह और तमीम इकबाल ने बनाए हैं।
पहला टी-20
पहले टी-20 में अर्धशतक से चूके थे लिटन
आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी-20 मैच में लिटन ने 23 गेंदों में 47 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उन्होंने अपनी उस पारी में 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए थे।
उस मुकाबले के दौरान उन्होंने रनों के मामले में मुशफिकुर रहीम (1,500) को पीछे छोड़ दिया था।
मेजबान बांग्लादेश ने पहले टी-20 को डकवर्थ लुईस नियम (DLS) की मदद से 22 रन से जीत लिया था।