बांग्लादेश ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को हराया, मैच में बने ये दिलचस्प रिकॉर्ड्स
चटगांव में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 50 रन से हार मिली है। इसके बावजूद इंग्लिश टीम ने सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन (75), मुशफिकुर रहीम (70) और नजमुल हसन शान्तो (53) के अर्धशतकों की बदौलत 246/10 का स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड सभी विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
इस तरह रहा रोचक मुकाबला
पहले खेलते हुए 17 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खोने वाली बांग्लादेश से शाकिब, शांतो और रहीम ने अर्धशतक लगाकर पारी को मजबूती दी। इन बल्लेबाजों के अलावा कोई खिलाड़ी क्रीज पर नहीं टिक सका और पूरी टीम 48.5 ओवर में ढेर हो गई। जवाब में इंग्लैंड को 54 के स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद इंग्लिश बल्लेबाजों ने निरंतर विकेट खोए और टीम लक्ष्य से दूर रह गई।
शाकिब ने लगाया 52वां अर्धशतक
स्टार ऑलराउंडर शाकिब ने अपना उम्दा फॉर्म जारी रखा और मौजूदा सीरीज का लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। यह उनके वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर का 52वां अर्धशतक रहा। उन्होंने 71 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 75 रन बनाए। शाकिब के अब 227 वनडे मैचों में 37.70 की औसत से 6,976 रन हो गए हैं। इस बीच वह 134* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 9 शतक भी लगा चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने 500 रन पूरे किए हैं।
रहीम और शांतो ने की 98 रन की साझेदारी
नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आए शांतो ने अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 73 गेंदों में 51 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके शामिल रहे। उन्होंने मुशफिकुर रहीम के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की। अनुभवी रहीम ने अपने वनडे करियर का 43वां अर्धशतक लगाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रहीम 93 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 70 रन बनाकर आउट हुए।
आर्चर ने लिए 3 विकेट
तीसरे वनडे में जोफ्रा आर्चर अच्छी लय में नजर आए और उन्होंने 8.5 ओवरों में 35 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने शाकिब, मुस्ताफिजुर रहमान और तैजुल इस्लाम के विकेट चटकाए। आर्चर के अब 21 वनडे में 21.74 की औसत और 4.83 की इकॉनमी रेट से 42 विकेट हो गए हैं। आज के मैच में आर्चर के अलावा सैम कर्रन और आदिल राशिद के खाते में 2-2 विकेट आए।
शाकिब ने पूरे किए 300 विकेट
बल्ले से अर्धशतकीय पारी खेलने वाले शाकिब ने गेंदबाजी में कमाल किया और 35 रन देते हुए 4 विकेट लिए। इस बीच वह बांग्लादेश की ओर से वनडे में 300 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।