LOADING...
बेंगलुरु भगदड़: RCB देगी मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपये, फ्रेंचाइजी ने किया ऐलान
RCB देगी मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपये (तस्वीर: एक्स/@ImTanujSingh)

बेंगलुरु भगदड़: RCB देगी मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपये, फ्रेंचाइजी ने किया ऐलान

Jun 05, 2025
04:13 pm

क्या है खबर?

बीते बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के IPL जीतने के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मैच गई और इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हुई। अब RCB फ्रेंचाइजी ने घोषणा की है कि प्रत्येक मृतक के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं, घायलों की मदद के लिए भी योजना बनाई गई है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

बयान 

दुर्घटना से दुखी है RCB परिवार

RCB ने एक्स पर बयान जारी करते हुए लिखा, 'बेंगलुरु में कल हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने RCB परिवार को बहुत पीड़ा और दर्द पहुंचाया है। सम्मान और एकजुटता के प्रतीक के रूप में, RCB ने मृतकों के 11 परिवारों में से प्रत्येक को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। इसके अलावा, इस दुखद घटना में घायल हुए प्रशंसकों की सहायता के लिए RCB केयर्स नामक एक कोष भी बनाया जा रहा है।'

ट्विटर पोस्ट

ये है RCB का पोस्ट 

पूरा मामला 

स्टेडियम के बाहर कैसे हुई भगदड़?

IPL 2025 का विजेता बनने के बाद RCB बेंगलुरु में विजय जुलूस निकाल रही थी। चिन्नास्वामी स्टेडियम के अंदर कार्यक्रम आयोजित किया था। हालात उस समय बिगड़ गए, जब कार्यक्रम में भाग लेने हजारों लोग उमड़ पड़े और स्टेडियम के बाहर जमा हो गए। लोग जबरन स्टेडियम में घुसने लगे, जिसके बाद भगदड़ की स्थिति पैदा हुई और लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े। हादसे में 11 की मौत हो गई, कई लोग घायल हुए हैं।

कोहली 

इस दुर्घटना पर विराट कोहली ने भी जताया था शोक 

इस दुर्घटना पर RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी शोक व्यक्त किया था। उन्होंने RCB के आधिकरिक बयान को साझा करते हुए लिखा, 'मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। मैं पूरी तरह से टूट गया हूँ।' कोहली के अलावा RCB के प्रमुख ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और RCB की महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने भी इस घटना पर संवेदनाएं व्यक्त की थी।