बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: तस्कीन अहमद ने की टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, जानिए उनके आंकड़े
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को ढाका में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में शनिवार को 546 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। 21वीं सदी में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी टेस्ट जीत का रिकॉर्ड है। तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने बांग्लादेश की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने चौथी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा। तस्कीन के टेस्ट करियर पर एक नजर डालते हैं।
तस्कीन ने इन बल्लेबाजों को बनाया अपना शिकार
662 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम दबाव में आ गई और नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही। तस्कीन ने अपने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज अब्दुल मलिक को 5 रन पर चलता किया। इसके बाद उन्होंने रहमत शाह (30), करीम जनत (18), और यामीन अहमदजई (1) को भी अपना शिकार बनाया। उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते अफगानिस्तान टीम 33 ओवर में ही 115 रनों पर ढेर हो गई।
टेस्ट क्रिकेट में 3 बार 4 विकेट हॉल ले चुके हैं तस्कीन
क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में तस्कीन ने तीसरी 4 विकेट हॉल लिए हैं। वह अभी तक एक भी 5 विकेट हॉल नहीं ले पाए हैं। तस्कीन के करियर का यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण (4/37) हैं। इससे पूर्व इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (4/82) जुलाई, 2021 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ आया था। जनवरी, 2017 में टेस्ट क्रिकेट डेब्यू करने वाले तस्कीन ने अब 13 टेस्ट में 51.50 के औसत से 30 विकेट लिए हैं।
मैच का लेखा-जोखा
टॉस हारकर पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 382 रन बनाए थे। अफगानिस्तान टीम पहली पारी में 39 ओवर खेलकर 146 रन ही बना पाई थी। पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश को 236 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई है। इसके बाद बांग्लादेश ने दूसरी पारी 425/4 रन पर घोषित की। 662 रन का विशाल लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी अफगानिस्तान दूसरी पारी में 33 ओवर में 115 रन ही बना पाई।
रनों के लिहाज से बांग्लादेश की सबसे बड़ी जीत
यह 21वीं सदी में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पूर्व बांग्लादेश ने जनवरी, 2005 में जिम्बाब्वे टीम को 226 रनों से हराया था। टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड क्रिकेट टीम (675 रन, खिलाफ ऑस्ट्रेलिया, 1928) के नाम दर्ज है। इस सूची में दूसरा नंबर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (562 रन, खिलाफ इंग्लैंड, 1934) का है।