Page Loader
बाबर आजम की फिर जा सकती है कप्तानी, जानिए क्या है इसके पीछे के कारण
बाबर आजम की कप्तानी फिर जा सकती है (तस्वीर: एक्स/ICC)

बाबर आजम की फिर जा सकती है कप्तानी, जानिए क्या है इसके पीछे के कारण

Sep 07, 2024
01:58 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम की कप्तानी चली गई थी। पाकिस्तान को 9 लीग मैचों से 5 में हार मिली थी। हालांकि, मार्च 2024 में एक बार फिर उन्हें वनडे और टी-20 में टीम का कप्तान बनाया गया। इसके बाद टी-20 विश्व कप में टीम का प्रदर्शन एक बार फिर खराब रहा। अब खबरें आ रही हैं कि एक बार फिर उनकी कप्तानी जाने वाली है। आइए इसके पीछे के कारण जानते हैं।

कारण

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मोहम्मद रिजवान को बाबर की जगह कप्तान बनाया जा सकता है। वनडे और टी-20 क्रिकेट में टीम के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारियों के बीच हुई चर्चाओं से इन अफवाहों को बल मिला है। अगर इस बदलाव की पुष्टि हो जाती है तो रिजवान आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान खेल के तीनों प्रारूपों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान होंगे। शान मसूद की टेस्ट कप्तानी भी जा सकती है।

फैसला

बाबर की क्यों जा सकती है कप्तानी?

बाबर का हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में तो पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में वो खाता भी नहीं खोल पाए थे और दूसरी पारी में 22 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे टेस्ट में उनके बल्ले से 31 और 11 रन निकले। फॉर्म में इस गिरावट ने PCB को उनकी कप्तानी की भूमिका पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर कर दिया है।

विश्व कप

टी-20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान का प्रदर्शन 

टी-20 विश्व कप 2024 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। सुपर ओवर के जरिए मेजबान अमेरिकी टीम ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ हार मिली थी। अपने तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने कनाडा को 7 विकेट से हराया था। अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान ने आयरलैंड को नजदीकी मैच में 3 विकेट से शिकस्त दी।

रन

बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान के नाम जुड़ा ये अनचाहा रिकॉर्ड 

बाबर टी-20 विश्व कप 2024 की 4 पारियों में 40.66 की औसत और 101.66 की स्ट्राइक रेट से 122 रन बनाए थे। इसके अलावा अमेरिका टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान को हराने वाला पहला सहयोगी देश (एसोसिएट नेशन) बना था। इसके साथ-साथ पाकिस्तान सिर्फ दूसरा टेस्ट खेलने वाला देश बना, जिसके खिलाफ अमेरिका ने जीत हासिल की थी। कुल मिलाकर अमेरिका ICC विश्व कप (टी-20 या वनडे) में पाकिस्तान को हराने वाली तीसरा सहयोगी देश बना था।