विराट कोहली ने की बाबर आजम की तारीफ, बताया वर्तमान समय का टॉप बल्लेबाज
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम फिलहाल गजब की फॉर्म में चल रहे हैं और तीनों फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है। बाबर की बल्लेबाजी की प्रशंसा तमाम लोग कर रहे हैं और अब इसमें विराट कोहली का नाम भी जुड़ गया है।
बाबर की तुलना अक्सर कोहली के साथ होती रहती है, लेकिन कोहली ने बाबर को वर्तमान समय का टॉप बल्लेबाज बताया है।
आइए जानते हैं कोहली ने बाबर के बारे में क्या कहा।
बयान
विश्व का टॉप बल्लेबाज बनने के बावजूद नहीं बदले हैं बाबर- कोहली
विराट कोहली ने बताया कि इमाद वसीम के कहने पर पहली बार 2019 में उन्होंने बाबर के साथ बातचीत की थी।
उन्होंने आगे कहा, "हमने साथ बैठकर खेल के बारे में बात की थी। मुझे बाबर के अंदर काफी सम्मान की भावना दिखी जो आज भी वैसी है जबकि वह वर्तमान समय में विश्व के टॉप बल्लेबाज बन चुके हैं। सभी फॉर्मेट में वह निरंतरता के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।"
ताजा मुलाकात
बाबर से मिलकर मैंने उन्हें बधाई दी- कोहली
एशिया कप में होने वाले मुकाबले से पहले भी कोहली ने बाबर आजम के साथ मुलाकात की है और उनसे कुछ बातचीत की है।
इसके बारे में कोहली ने कहा, "वह जिस तरीके से खेल रहे हैं उसको लेकर मैंने उन्हें बधाई दी है और उन्हें बताया है कि उन्हें खेलते देखना कितना अच्छा लगता है। वह इन सारी चीजों को डिजर्व करते हैं। विश्व क्रिकेट को रोमांचक बनाए रखने के लिए आपको ऐसे लोगों की जरूरत होगी।"
टी-20 आंकड़े
टी-20 में अदभुत रहे हैं बाबर के आंकड़े
बाबर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में छठे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 2016 में अपना डेब्यू करने के बाद से अब तक उन्होंने 74 मैचों में लगभग 46 की औसत के साथ 2,686 रन बनाए हैं।
25 अप्रैल, 2021 को बाबर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 52 रनों की पारी खेली थी और 52 पारियों में अपने 2,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए थे। इसके साथ ही वह सबसे तेज 2,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।
2022
इस साल सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं बाबर
बाबर इस साल सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस साल 19 पारियों में 78.11 की औसत के साथ 1,406 रन बनाए हैं। इस साल बाबर ने पांच शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट की नौ पारियों में बाबर ने 73.44 की औसत से 661 रन बनाए हैं।
नौ वनडे पारियों में बाबर ने लगभग 85 की औसत से 679 रन बनाए हैं। बाबर ने इस साल खेले एक टी-20 मैच में 66 रन बनाए हैं।