Page Loader
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: अक्षर पटेल ने लगाया करियर का दूसरा टेस्ट अर्धशतक
अक्षर पटेल ने खेली शानदार पारी (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: अक्षर पटेल ने लगाया करियर का दूसरा टेस्ट अर्धशतक

Feb 10, 2023
04:50 pm

क्या है खबर?

भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार अर्धशतक लगाया है। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अक्षर ने 94 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें आठ चौके शामिल रहे। यह अक्षर के करियर का केवल दूसरा टेस्ट अर्धशतक है। अक्षर ने अपना टेस्ट अर्धशतक दिसंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था। उस पारी में उन्होंने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी की थी।

प्रदर्शन

निचले क्रम में लगातार शानदार योगदान दे रहे हैं अक्षर

अक्षर नौवां टेस्ट खेल रहे हैं और उनका करियर अब तक शानदार रहा है। उन्होंने बल्ले से टीम को अहम योगदान दिए हैं। अक्षर ने टेस्ट में 5, 7, 0, 43, 3, 28*, 52, 41*, 9, 9, 14, 4, 34 और 51* रनों की पारियां खेली हैं। खास बात यह है कि अक्षर ने इनमें से अधिक पारियां नौवें नंबर पर खेली हैं। दो पारियां उन्होंने आठवें और चार पारियां सातवें नंबर पर खेली हैं।