टेस्ट सीरीज: इंग्लैंड के खिलाफ खूब चलता है अक्षर पटेल की गेंदबाजी का जादू, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 25 जनवरी से 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है।
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव जैसे स्टार स्पिन गेंदबाजों को जगह मिली है।
अक्षर टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करते आए हैं।
ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ कैसा रहा है अक्षर का प्रदर्शन?
इंग्लैंड के खिलाफ अक्षर ने 3 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 6 पारियों में उन्होंने 10.59 की उम्दा औसत के साथ 27 विकेट झटके हैं।
सिर्फ 3 टेस्ट में उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। 1 मुकाबले में तो अक्षर ने दोनों पारियों को मिलाकर 70 रन देते हुए 11 विकेट ले लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/38 विकेट का रहा है।
अक्षर ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा विकेट इंग्लैंड के ही खिलाफ लिए हैं।
आंकड़े
अन्य टीमों के खिलाफ अक्षर का प्रदर्शन
अक्षर ने इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 4 टेस्ट मैच में 3 विकेट, बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट में 8 विकेट, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 टेस्ट में 9 विकेट और श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 1 टेस्ट मैच में 3 विकेट लिए हैं।
कंगारू टीम के खिलाफ इस खिलाड़ी का बल्ला भी खूब चला है। उन्होंने 4 टेस्ट में 88 की उम्दा औसत के साथ 264 रन बनाए हैं।
आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट में अक्षर की बल्लेबाजी पर एक नजर
अक्षर गेंदबाजी में तो कमाल करते ही हैं, बल्लेबाजी में भी जरूरत पड़ने पर अपना योगदान देते हैं।
उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 12 मैच खेले हैं और इसकी 18 पारियों में 36.64 की औसत से 513 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले है। वह 4 बार नाबाद भी रहे हैं। अक्षर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रन रहा है।
उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2023 में खेला था।
गेंदबाजी
टेस्ट क्रिकेट में अक्षर की गेंदबाजी पर एक नजर
अक्षर ने अपने टेस्ट करियर का आगाज साल 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था।
उन्होंने अब तक 12 टेस्ट मैच की 23 पारियों में 17.16 की उम्दा औसत के साथ 50 विकेट लिए हैं।
उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल और 5 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/38 विकेट का रहा है।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 53 मैच में 24.66 की औसत से 187 विकेट लिए हैं।