IPL में 100 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय स्पिनर बने अक्षर पटेल, जानें उनके रिकॉर्ड्स
बीते सोमवार (16 मई) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 17 रनों से हराकर अपनी सातवीं जीत दर्ज की। इस मैच में DC के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने खास उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने IPL में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं और वह ऐसा करने वाले सातवें भारतीय स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। अक्षर के IPL करियर और उनके रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
अक्षर ने की शानदार गेंदबाजी
अक्षर ने पंजाब के खिलाफ 160 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए किफायती गेंदबाजी के साथ-साथ दो विकेट हासिल किए। उन्होंने विपक्षी कप्तान मयंक अग्रवाल को शून्य पर ही बोल्ड कर दिया। वहीं उन्होंने निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आए ऋषि धवन (4) को भी बोल्ड करके अपना दूसरा विकेट हासिल किया। अक्षर ने अपने चार ओवरों में 3.50 की प्रभावशाली इकॉनमी रेट से सिर्फ 14 रन दिए।
100 IPL विकेट वाले सातवें भारतीय स्पिनर बने अक्षर
अक्षर के अब 121 IPL मैचों में 30.26 की औसत से 101 विकेट हो गए हैं। वह लीग में 100 विकेट हासिल करने वाले कुल 18वें गेंदबाज बने हैं। वह IPL में विकेटों का शतक लगाने वाले सातवें भारतीय स्पिनर बने हैं। उनसे पहले हरभजन सिंह, पीयूष चावला, अमित मिश्रा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल ऐसा कर चुके हैं। वहीं विदेशी स्पिन गेंदबाजों में सुनील नरेन और राशिद खान 100-100 विकेट ले चुके हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अक्षर IPL में 100 विकेटों का आंकड़ा पार करने वाले बाएं हाथ के कुल चौथे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले रविंद्र जडेजा (132), आशीष नेहरा (106) और जहीर खान (102) ऐसा कर चुके हैं।
इस विशेष क्लब में शामिल हुए अक्षर
अक्षर ने अपने IPL करियर में अब तक बल्ले से 1,116 रन बना लिए हैं। वह लीग में 1,000 या उससे अधिक रनों के साथ-साथ 100 विकेट लेने वाले केवल दूसरे भारतीय और कुल चौथे खिलाड़ी बने हैं। रविंद्र जडेजा ने 2,502 रन बनाने के साथ ही 132 विकेट ले लिए हैं। वहीं विदेशी खिलाड़ियों में ड्वेन ब्रावो और सुनील नरेन इस विशेष क्लब का हिस्सा हैं।
IPL 2022 में अक्षर का प्रदर्शन
मौजूदा सीजन में अक्षर ने अब तक 12 मैचों में 40.75 की औसत और 148.18 की स्ट्राइक रेट से 163 रन बना लिए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 7.38 की इकॉनमी रेट से छह विकेट ले लिए हैं।