ग्लेन मैक्सवेल को एम्बुलेंस से ले जाया गया था अस्पताल, जानिए मामला
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को शुक्रवार की रात अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्होंने एडिलेड में पूरी रात पार्टी की थी, जिसके बाद उनकी तबियत खराब हो गई और फिर एम्बुलेंस से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने बहुत शराब पी रखी थी। सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से मैक्सवेल ने वर्कलोड की वजह से नाम भी वापस ले लिया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया करेगी जांच
7 न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 35 साल के मैक्सवेल पूरी रात अस्पताल में नहीं रहे थे। वह अगले दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए अभ्यास करने भी चले गए थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) को इस पूरे घटना की जानकारी है और वह इस पूरे मामले की जांच करने वाली है। वर्कलोड के कारण मैक्सवेल की जगह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जेक फ्रेजर मैकगर्क को मौका मिला है।
पहले भी नशे में डूब चुके हैं मैक्सवेल
यह पहली बार नहीं है जब मैक्सवेल शराब के नशे के कारण किसी घटना का शिकार हुए हैं। इससे पहले साल 2017 के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वह एक पार्टी में इतने नशे में डूब गए थे कि रात को साइकिल से राजकोट स्टेडियम की तरफ निकल पड़े थे। इस दौरान वह गिर गए और चोटिल होने से बाल-बाल बचे थे। एक राहगीर ने उन्हें होटल तक पहुंचाया था। हालांकि, इसको लेकर मैक्सवेल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
वनडे सीरीज के लिए ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से मैक्सवेल के अलावा पैट कमिंस, मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क और जोस हेजलवुड को भी आराम दिया गया है। मैक्सवेल टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वनडे सीरीज के लिए ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड (उपकप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, एरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, लांस मॉरिस, मैट शॉर्ट और एडम जम्पा।
कब खेली जानी है वनडे सीरीज?
आगामी 2 फरवरी को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले मैच के साथ सीरीज शुरू होनी है। इसके बाद दूसरा वनडे 4 फरवरी को सिडनी में तीसरा वनडे 6 फरवरी को मनुका ओवल में खेला जाना है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 143 वनडे खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 76 और वेस्टइंडीज ने 61 मैच अपने नाम किए। इनके अलावा 3 मैच टाई रहे और इतने ही मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके।