अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बनाए 15,000 से ज्यादा रन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 84 रन बनाते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15,000 रन पूरे कर लिए।
स्टंप तक वह 85 रन बनाकर नाबाद थे। स्मिथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 15,000 रन बनाने वाले 7वें बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने 351 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। वह 15,000 रन बनाने वाले कुल 41वें और 9वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने।
आंकड़े
8 भारतीय बल्लेबाजों ने किया है यह कारनामा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8 भारतीय बल्लेबाजों ने 15,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं सूची में तीसरे नंबर पर श्रीलंका (5), चौथे पर वेस्टइंडीज (5) और 5वें पर दक्षिण अफ्रीका (4) है।
भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34,357 रन और विराट कोहली ने 25,385 रन बनाए।
राहुल द्रविड़ ने 24,064, सौरव गांगुली ने 18,433, रोहित शर्मा ने 17,115, महेंद्र सिंह धोनी ने 17,092, वीरेंद्र सहवाग ने 16,892 और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 15,593 रन बनाए हैं।