ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: टेस्ट क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े?
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 30 नवंबर से शुरू होने वाली है। कंगारू टीम इस अहम सीरीज के लिए मेजबानी करने के लिए कमर कस चुकी है। पर्थ और एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले ये दोनों मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा होंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान पैट कमिंस संभालेंगे, तो वहीं कैरेबियाई टीम की कमान क्रैग ब्रैथवेट के पास होगी। आइये जानते हैं इस सीरीज से जुड़ी अहम जानकारी।
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में दोनों टीमों का कैसा रहा है प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम वर्तमान में 70 प्रतिशत PTC के साथ WTC रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर है। इस चरण में टीम ने छह मैच जीते हैं और एक में उसे हार मिली है, वहीं तीन मैच ड्रॉ रहे। वेस्टइंडीज 50 प्रतिशत PTC के साथ छठे स्थान पर काबिज है। टीम ने इस दौरान चार मैच जीते हैं, तीन हारे हैं और दो ड्रॉ रहे। शीर्ष दो टीमें WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो अगले साल खेला जाएगा।
टेस्ट में कैसे हैं दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ आंकड़े?
टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा वेस्टइंडीज के खिलाफ काफी भारी रहा है। दोनों के बीच अब तक इस फॉर्मेट में 116 बार भिड़ंत हुई है। इनमें से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 58 मैच जीते हैं। दूसरी ओर कैरेबियाई टीम 32 बार विजेता बनने में कामयाब रही, शेष 25 मैच ड्रॉ रहे। दोनों टीमें आखिरी बार 2016 में इस फॉर्मेट में आमने-सामने हुई थीं। तब ऑस्ट्रेलिया ने घर में तीन मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार हैं स्टीव स्मिथ के आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान स्टीव स्मिथ का क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। इस टीम के खिलाफ उन्होंने पांच टेस्ट मैचों की सात पारियों में 165.66 की आश्चर्यजनक औसत से 497 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक जमाए हैं, इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 199 रनों का रहा है। विंडीज के खिलाफ कुल सात में से चार में तो वे नाबाद ही लौटे हैं।
इन-फॉर्म खिलाड़ी कौन हैं?
नाथन लियोन सात टेस्ट मैचों में 27 विकेट लेकर साल 2022 में सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसफ पांच मैचों में 22 विकेट लेकर अपनी टीम के लिए अग्रणी गेंदबाज हैं। उस्मान ख्वाजा इस साल ऑस्ट्रेलिया के लिए रन-स्कोरिंग चार्ट में पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने सात मैचों में 888 रन बनाए हैं। पांच टेस्ट में 491 रन के साथ क्रेग ब्रैथवेट 2022 में वेस्ट इंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों सीरीज में बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
डेविड वार्नर 8,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले आठवें ऑस्ट्रेलियाई बनने से 183 रन दूर हैं। ट्रेविस हेड को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4,000 रन पूरे करने के लिए 231 रनों की आवश्यकता है। पैट कमिंस 200 टेस्ट विकेट पूरे करने से सिर्फ एक दूर हैं। नाथन लियोन को 450 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले आठवें गेंदबाज बनने के लिए 12 रनों की जरूरत है। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन जाएंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी इस सीरीज में बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
ब्रैथवेट को 5,000 टेस्ट रन के साथ वेस्टइंडीज का 13वां बल्लेबाज बनने के लिए 107 रन की आवश्यकता है। जेसन होल्डर 150 टेस्ट विकेट पूरे करने से आठ विकेट दूर हैं। वह 350 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने से भी चार दूर हैं। रोस्टन चेज को 100 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए 21 की आवश्यकता है। नक्रुमा बोनर सबसे लंबे फॉर्मेट में 1,000 रन पूरे करने से 213 रन दूर हैं।