ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: तीसरे वनडे मैच की संभावित टीम, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाना है। सीरीज में कंगारू टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से अजेय बढ़त ले ली है। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम आखिरी वनडे मुकाबले में क्लीन स्वीप होने से बचना चाहेगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है वेस्टइंडीज टीम
वेस्टइंडीज को अगर यह मुकाबला अपने नाम करना है तो उनके अनुभवी खिलाड़ी शाई होप, रोस्टन चेज और अल्जारी जोसेफ को मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। सीरीज में अभी ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इसी कारण दोनों मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। संभावित एकादश: जस्टिन ग्रीव्स, एलिक अथानाज, शाई होप (कप्तान और विकेटकीर), कीसी कार्टी, केवम हॉज, रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, मैथ्यू फोर्डे, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती और ओशेन थॉमस।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलिया
पहले 2 मुकाबले जीतने के बाद स्टीव स्मिथ की कप्तानी में कंगारू टीम के हौसले बुलंद हैं। ऐसे में वह आखिरी मुकाबले में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी। टीम इस सीरीज में पहले ही अपने युवा खिलाड़ियों को मौका दे रही है। संभावित एकादश: जेक फ्रेजर मैकगर्क, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), कैमरून ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, जोश हेजलवुड और एडम जैम्पा।
ऐसे रहे हैं दोनों टीम के बीच आंकड़े
दोनों टीमों के बीच वनडे क्रिकेट में 145 मैच खेले गए हैं। 78 मैच में कंगारू टीम को जीत और 61 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। 3 मैच टाई रहे हैं और 3 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 82 मैच हुए हैं। 42 मैच में कंगारू टीम को जीत और 35 मैच में उन्हें हार मिली है। 1 मैच टाई रहा है और 3 मुकाबलों में नतीजा नहीं निकला है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
स्मिथ ने पिछले 9 मैच में 45.86 की औसत से 321 रन बनाए हैं। कार्टी ने वेस्टइंडीज के लिए पिछले 9 मैच में 45.5 की औसत से 364 रन बनाए हैं। होप के बल्ले से पिछले 10 मैच में 58.43 की औसत से 409 रन निकले हैं। जैम्पा की गेंदबाजी पिछले 10 मुकाबले में कमाल की रही है। उन्होंने 4.83 की इकॉनमी से 20 विकेट अपने नाम किए हैं। मोती के नाम पिछले 8 मैच में 14 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: शाई होप और जोश इंग्लिश। बल्लेबाज: स्टीव स्मिथ, जेक फ्रेजर मैकगर्क और मार्नश लाबुशेन (कप्तान)। ऑलराउंडर: रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड और कैमरून ग्रीन। गेंदबाज: एडम जैम्पा (उपकप्तान), जोश हेजलवुड और गुडाकेश मोती। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह तीसरा मैच 6 फरवरी (मंगलवार) को मनुका ओवल क्रिकेट ग्राउंड कैनबरा में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।