मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया में पूरे किए अपने 100 वनडे विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में उम्दा गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए।
इस बीच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेलते हुए वनडे प्रारूप में अपने 100 विकेट भी पूरे किए।
स्टार्क की उम्दा गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर के बाद 203 रन पर ही सिमट गई।
आइए स्टार्क के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
ऐसा रहा स्टार्क का प्रदर्शन
स्टार्क ने मैच के तीसरे और अपने सिर्फ दूसरे ओवर में सैम अयूब (1) को बोल्ड करते हुए अपने विकेटों का खाता खोला।
उन्होंने नई गेंद से ही अब्दुल्ला शफीक (12) को आउट करते हुए पाकिस्तानी टीम को दबाव में डाल दिया।
निचले क्रम में उन्होंने शाहीन अफरीदी (24) को अपना शिकार बनाया।
उन्होंने अपने 10 ओवर में 33 रन देते हुए ये सफलताएं हासिल की। इस बीच उन्होंने 3 ओवर मेडन भी किए।
सूची
ऑस्ट्रेलिया में 100 वनडे विकेट वाले छठे गेंदबाज बने स्टार्क
स्टार्क घरेलू मैदान पर वनडे में 100 विकेट लेने वाले अपने देश के छठे गेंदबाज बन गए हैं।
उनसे पहले ब्रेट ली (169), ग्लेन मैक्ग्रा (160), शेन वॉर्न (134), क्रेग मैकडरमोट (125), और स्टीव वॉ (101) जैसे दिग्गज गेंदबाज ऐसा कर चुके हैं।
घरेलू मैदान पर अपना 54वां मैच खेलते हुए स्टार्क ने विकेटों का शतक लगाया है।
पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज अयूब उनका घर पर 100वां शिकार बने।
आंकड़े
घर पर खेलते हुए कैसा रहा स्टार्क का प्रदर्शन?
स्टार्क ने घर पर खेलते हुए 54 वनडे की 54 पारियों में 21.10 की औसत के साथ 102 विकेट चटकाए हैं।
इस बीच 43 रन देते हुए 6 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अब तक के करियर में 3 बार, 5 विकेट हॉल लिए हैं।
विदेशों में इस तेज गेंदबाज ने 26.05 की औसत से 44 वनडे में 85 विकेट लिए हैं।
तटस्थ मैदानों पर उन्होंने 28 मैचों में 23.07 की औसत से 57 विकेट लिए हैं।
करियर
ऑस्ट्रेलिया से चौथे सर्वाधिक वनडे विकेट वाले गेंदबाज हैं स्टार्क
स्टार्क ने 2010 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक 126 मैच खेले हैं, जिसमें 23.03 की औसत से 244 विकेट लिए हैं।
34 साल के इस गेंदबाज ने अब तक 9 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया है।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में उनसे ज्यादा विकेट मैक्ग्रा (380), ली (380), और वॉर्न (291) ने लिए हैं।