ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी-20 में पाकिस्तान को हराया, 3-0 से सीरीज की अपने नाम
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही कंगारू टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया। होबार्ट में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 18.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 117 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम ने 11.2 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
इस तरह से जीती ऑस्ट्रेलियाई टीम
पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए पावरप्ले के बाद 58/1 का स्कोर बनाया। अच्छी शुरुआत के बाद पाकिस्तान का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच बाबर (41) ने संघर्ष किया और पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार पहुंचा। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 30 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवाए। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस (61*) ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। कप्तान जोश इंग्लिस ने 27 रन बनाए।
बाबर ने रनों के मामले में विराट को पीछे छोड़ा
बाबर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों के मामले में भारतीय दिग्गज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। अब बाबर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर के नाम अब 119 पारियों में 40.30 की औसत और 129.22 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,192 रन हो गए हैं। कोहली ने 125 मुकाबलों की 117 पारियों में 48.69 की औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4,188 रन बनाए थे।
सिर्फ 23 गेंदों में स्टोइनिस ने पूरा किया अपना अर्धशतक
स्टोइनिस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 23 गेंदों में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पांचवां अर्धशतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी की खूब पिटाई भी की। स्टोइनिस 27 गेंदों में 61 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 5 चौके और इतने ही छक्के लगाए। यह उनका पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहला शतक रहा।
स्पेंसर जॉनसन ने सीरीज में लिए सर्वाधिक 8 विकेट
स्पेंसर जॉनसन ने तीसरे टी-20 में 3.1 ओवर में 24 रन देते हुए 2 विकेट लिए। उन्होंने इस सीरीज में 3 मैचों में कुल 8 विकेट लिए, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। एश्टन एगर (2 बार), जोश हेजलवुड (2 बार), मिचेल मार्श, केन रिचर्डसन और सीन एबॉट ने पहले भी द्विपक्षीय सीरीज में 8 ही विकेट लिए हैं।