ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: पर्थ टेस्ट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को पर्थ टेस्ट में 295 रनों से हरा दिया है। यह पहला मौका है जब कंगारू टीम ऑप्टस स्टेडियम में कोई टेस्ट हारी है। 5 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को 1-0 से बढ़त मिल गई है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी नहीं थे। इसके बावजूद जसप्रीत बुमराह की टीम को जीत मिली। ऐसे में आइए खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हैं।
विराट कोहली की हुई फॉर्म में वापसी
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में काफी समय से खराब फॉर्म में चल रहे थे। उन्होंने इस मुकाबले में अपना खोया हुआ फॉर्म प्राप्त कर लिया है। उन्होंने दूसरी पारी में 143 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 100 रन बनाए। उनके बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के निकले। यह उनके टेस्ट करियर का 30वां शतक रहा। वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक (7) लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं।
छा गए भारतीय कप्तान
बुमराह के कारण ही भारतीय टीम की इस मुकाबले में वापसी हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम सिर्फ 150 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद बुमराह ने 18 ओवर में 6 मेडन ओवर के साथ सिर्फ 30 रन खर्च करते हुए 5 विकेट झटके। कंगारू टीम 104 रन पर पवेलियन में थी। यह टेस्ट यहीं से भारत के पकड़ में आया। दूसरी पारी में बुमराह ने 3 विकेट झटके। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया।
कमाल की रही यशस्वी की बल्लेबाजी
पहली पारी में खाता खोले बिना आउट हुए यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में शतक जड़ा। उन्होंने 297 गेंदों का सामना किया और 161 रन बनाए। उनके बल्ले से 15 चौके और 3 छक्के निकले। पहले विकेट के लिए केएल राहुल के साथ 201 रन की साझेदारी निभाई। इसी कारण भारत ऑस्ट्रेलिया को पहाड़ जैसा लक्ष्य देने में सफल रहा। यशस्वी के टेस्ट करियर का यह चौथा शतक रहा। इस युवा सनसनी ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पहला शतक लगाया।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों का विश्लेषण
राहुल ने पहली पारी में महत्वपूर्ण 26 रन बनाए और दूसरी पारी में उनके बल्ले से 76 रन निकले। उन्होंने 176 गेंदों का सामना किया। इस खिलाड़ी ने आने वाले मुकाबलों में अपनी जगह पक्की कर ली है। मोहम्मद सिराज भी अच्छे लय में नजर आए और टेस्ट में 5 विकेट लिए। ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्ल के लिए ये टेस्ट कुछ खास नहीं रहा। हर्षित राणा और नितीश रेड्डी ने अपने पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का कुछ खास नहीं रहा प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के 1 या 2 खिलाड़ियों को छोड़ दें तो और सभी खिलाड़ियों ने निराश ही किया। पहली पारी में जोश हेजलवुड ने अच्छी गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए। स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा और मिचेल मार्श दोनों पारियों में रन नहीं बना पाए। ट्रेविस हेड के बल्ले से दूसरी पारी में 89 रन निकले। कप्तान पैट कमिंस के लिए यह मुकाबला पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ।