ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड: डेविड वार्नर ने तीसरे वनडे में जमाया शतक, जानिए उनके दमदार आंकड़े
सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में मंगलवार को जोरदार शतक जमा दिया। ये उनके वनडे करियर का 19वां शतक रहा, जिसे उन्होंने 97 गेंदों में पूरा किया। वार्नर ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत देते हुए इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनों ने ही मैदान के चारों ओर रन बनाए। आइये जानते हैं वार्नर की पारी और वनडे आंकड़ों के बारे में।
ऐसी रही वार्नर की पारी
इस पारी में वार्नर ने 103.92 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 102 गेंदों में 106 रन बनाए। अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने आठ चौके और दो छक्के जमाए। वार्नर ने पहले विकेट के लिए हेड के साथ मिलकर 230 गेंदों में रिकॉर्ड 269 रन जोड़कर दोहरी शतकीय साझेदारी निभाई। मैच में ट्रेविस हेड ने भी शानदार शतक जमाया। दूसरी ओर इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 39वें ओवर में जाकर पहली सफलता मिली, जब वार्नर आउट हुए।
ऐसा रहा है वार्नर का वनडे करियर
36 साल के वार्नर ने अपने वनडे करियर में 140 मैच खेले हैं। 138 पारियों में उन्होंने 44.70 की औसत के साथ 5,901 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 179 रनों का है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए इस फॉर्मेट में 95.11 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले वार्नर ने अब तक इस फॉर्मेट में 630 चौके और 90 छक्के जमाए हैं। वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1,040 दिन बाद अंतरराष्ट्रीय शतक जमाया है।
इस पारी के दौरान वार्नर ने कायम किए ये बड़े रिकॉर्ड्स
इस पारी के दौरान वार्नर ने कई रिकॉर्डस भी कायम किए। वार्नर-हेड वनडे क्रिकेट में पहले विकेट के लिए नौवीं सबसे बड़ी और ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है। एक्टिव क्रिकेटर्स में वार्नर संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा शतक (44) जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने जो रूट की बराबरी की। पहले नंबर पर विराट कोहली (71) हैं। वार्नर, ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सर्वाधिक वनडे शतक जमाने वाले बल्लेबाज बने।
पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
वनडे क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारियां इस प्रकार हैं- 365 रन- जॉन चैपमैन और शाई होप 304 रन- फखर जमान और इमाम उल हक 292 रन- लिटन दास और तमीम इकबाल 286 रन- सनथ जयसूर्या और उपुल थरंगा 284 रन- हेड और वार्नर 284 रन- हाशिम अमला और क्विंटन डिकॉक 282 रन- तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा 274 रन- ब्रेंडन मैकुलम और जेम्स मार्शन 269 रन- हेड और वार्नर