ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड: ट्रेविस हेड ने तीसरे वनडे में लगाया शानदार शतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार शतक लगाया है। यह उनके वनडे करियर का तीसरा शतक है।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 91 गेंदों में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को जोरदार शुरुआत दिलाई है।
उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
शानदार रही हेड की शतकीय पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया से हेड ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 130 गेंदों में 16 चौकों और चार छक्कों की मदद से 152 रन बनाए। वह ऑस्ट्रेलिया की पारी के 39वें ओवर में ओली स्टोन की गेंद पर बोल्ड हो गए।
इससे पहले हेड ने मौजूदा सीरीज में अपने पहले मैच में अर्धशतक (69) लगाया था। वहीं अपने दूसरे वनडे में वह 19 रन बनाकर आउट हो गए थे।
साझेदारी
हेड और वार्नर ने की बड़ी साझेदारी
हेड को शतक लगाने वाले डेविड वार्नर (106) का अच्छा साथ मिला और इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 269 रनों की बड़ी साझेदारी की। यह वनडे में ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।
बता दें ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड हेड और वार्नर के नाम ही दर्ज है। इस जोड़ी ने 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में खेले गए वनडे मैच में 284 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
यह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। इससे पहले वनडे में MCG में सबसे बड़ी साझेदारी एडम गिलक्रिस्ट और रिकी पोंटिंग (225 बनाम इंग्लैंड, 2002) की जोड़ी के नाम था।
अन्य रिकॉर्ड्स
हेड ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
हेड ने आज इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। इंग्लिश टीम के खिलाफ किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड शेन वॉटसन (161, साल 2011) के नाम दर्ज है।
हेड ने वार्नर के साथ मिलकर वनडे में दूसरी बार 200 से अधिक की साझेदारी की है। उनसे ज्यादा सिर्फ महेला जयवर्धने और उपुल थरंगा की जोड़ी ने वनडे में तीन बार 200 से अधिक रनों की साझेदारी की है।
अंतरराष्ट्रीय करियर
हेड का वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर
हेड के अब 51 वनडे मैचों में 40.51 की औसत और 95.74 की स्ट्राइक रेट से 1,823 रन हो गए हैं। इस बीच उन्होंने तीन शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं।
हेड ने अपनी शतकीय पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में रनों के मामले में केप्लर वेसल्स (1,740) और इयान हीले (1,764) और डेविड हसी (1,796) को पीछे छोड़ दिया है।
वनडे में हेड फिलहाल ऑस्ट्रेलिया से 30वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।