Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड: दूसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने बनाई हुई है बढ़त (तस्वीर: ट्विटर/@CricketAus)

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड: दूसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

Nov 18, 2022
11:30 am

क्या है खबर?

मेजबान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सीरीज के दूसरे वनडे में 19 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आपस में भिड़ेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले वनडे को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल कर चुकी है। पैट कमिंस की अगुवाई में कंगारू टीम सीरीज को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगा। दूसरी तरफ जोस बटलर के नेतृत्व में इंग्लिश टीम वापसी का प्रयास करेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

ऑस्ट्रेलिया

बिना बदलाव के उतर सकता है ऑस्ट्रेलिया

पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिले 288 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था। मेजबान टीम से डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक लगाए थे। जीत कर आई हुई कंगारू टीम बिना बदलाव के साथ उतर सकती है। संभावित एकादश: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, एश्टन एगर, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा।

इंग्लैंड

इस संयोजन के साथ उतर सकती है इंग्लैंड

पहले वनडे में इंग्लैंड से डेविड मलान को छोड़कर शीर्षक्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया था। जेसन रॉय और जेम्स विंस तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। हालांकि, मलान ने शतक लगाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया था। दूसरी तरफ गेंदबाजी भी मेहमान टीम की कमजोर नजर आई थी। संभावित एकादश: जेसन रॉय, फिलिप साल्ट, डेविड मलान, जेम्स विंस, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, ल्यूक वुड और ओली स्टोन।

हेड-टू-हेड

इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का रहा है दबदबा

दोनों टीमों के बीच अब तक 153 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 85 मैच जीते हैं जबकि इंग्लिश टीम 63 मैच जीतने में कामयाब रही। इनके अलावा दो मैच टाई रहे हैं और तीन मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर इंग्लैंड को 46 बार हराया है जबकि इस दौरान 25 मैचों में उन्हें हार मिली है।

प्रदर्शन

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें

पहले वनडे में वार्नर शतक बनाने से चूक गए थे। उन्होंने 86 रनों की पारी खेली थी। वार्नर के साथी स्मिथ ने 78 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी। मलान ने बड़ा शतक लगाया था और एक बार फिर टीम के लिए बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। जैम्पा ने इस साल 10 वनडे मैचों में 20.45 की औसत से 22 विकेट लिए हैं। वह अपनी लेग स्पिन से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर्स: जोस बटलर (उपकप्तान) और एलेक्स कैरी। बल्लेबाज: डेविड वार्नर (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड मलान और ट्रेविस हेड। ऑलराउंडर्स: डेविड विली और कैमरून ग्रीन। गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, क्रिस जॉर्डन और एडम जैम्पा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 19 नवंबर (शनिवार) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 8:50 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।