ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड: डेविड मलान ने जमाया वनडे करियर का दूसरा शतक, जानिए उनके आंकड़े
इंग्लिश बल्लेबाज डेविड मलान ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में गुरुवार को शानदार शतक जमा दिया। ये उनके वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक रहा। शुरुआती झटकों के कारण टीम संकट में दिखाई दे रही थी, ऐसे समय में मलान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए, उन्होंने 107 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। आइये जानते हैं मलान की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में।
ऐसी रही मलान की पारी और साझेदारियां
इस पारी में मलान ने 104.69 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 128 गेंदों में 134 रन बनाए। शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और चार छक्के भी जमाए। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए कप्तान जोस बटलर के साथ 60 गेंदों में महत्वपूर्ण 52 रनों की साझेदारी की। इसके अलावा उन्होंने आठवें विकेट के लिए डेविड विली के साथ मिलकर 51 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी भी निभाई।
ऐसा रहा है मलान का वनडे करियर
35 साल के मलान ने अब तक अपने वनडे करियर में 10 मैच खेले हैं। उन्होंने 64.71 की औसत के साथ 453 रन बनाए हैं, इस फॉर्मेट में उनके नाम दो अर्धशतक भी दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 134 रनों का है, जो उन्होंने गुरुवार को बनाया है। इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में 96.59 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले मलान ने अब तक 40 चौके और आठ छक्के भी जमाए हैं।
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रहे फ्लॉप, निचले क्रम ने बचाई लाज
इस मुकाबले में इंग्लैंड के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। हालांकि, निचले क्रम ने अहम पारियां खेलकर योगदान दिया। जेसन रॉय (6), फिलिप सॉल्ट (14), जेम्स विंस (5), सैम बिलिंग्स (17) ने निराश किया। बटलर (29) ने अच्छी शुरुआत को आगे नहीं बढ़ा सके। निचले क्रम में डॉसन विली (34) ने महत्वपूर्ण रन बनाकर टीम को सहारा दिया। इंग्लैंड ने 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 287 रन बनाए। कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने तीन विकेट लिए।