एशेज 2021-22, पहला टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की 196 रनों की बढ़त, ऐसा रहा दूसरा दिन
गाबा में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 196 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड (112*) और मिचेल स्टार्क (10*) क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड पहली पारी में केवल 147 के स्कोर पर सिमट गया था।
10 के स्कोर पर पहला झटका लगने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने बनाया दबदबा
ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल शुरु होने पर 10 के स्कोर पर ही मार्कस हैरिस का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद डेविड वॉर्नर और मार्नश लाबूशेन ने दूसरे विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी कर डाली। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच हुई इस साझेदारी ने इंग्लैंड को बैकफुट पर भेजने का काम किया। लाबूशेन 74 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद जैक लीच का शिकार बने।
वॉर्नर ने गंवाया 25वां टेस्ट शतक लगाने का मौका
वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन चायकाल के बाद 94 के स्कोर पर ओली रॉबिंसन का शिकार बने। वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में 25वां शतक लगाने का मौका गंवाया। रॉबिंसन ने वॉर्नर को आउट करने के बाद अगली ही गेंद पर कैमरून ग्रीन को क्लीन बोल्ड किया। लगातार दो विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दबाव में आती दिख रही थी। डेब्यू मैच में एलेक्स केरी भी 12 रन बनाकर आउट हुए।
हेड ने लगाया पहला एशेज शतक
चायकाल के बाद लगातार विकेट गिरने के बावजूद हेड ने एक छोर संभाले रखा और तेजी से रन बनाए। हेड ने 85 गेंदों में अपना पहला एशेज शतक पूरा किया। टेस्ट क्रिकेट में यह उनका तीसरा शतक है। शतक पूरा करने के लिए उन्होंने 13 चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने पैट कमिंस (12) के साथ सातवें विकेट के लिए 70 रनों की अहम साझेदारी की। इससे पहले केरी के साथ भी उन्होंने 41 रन जोड़े थे।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने की लीच की जमकर धुनाई
इंग्लैंड ने तीन तेज गेंदबाजों के साथ जैक लीच को इकलौते स्पिनर के रूप में उतारा था। कंगारू बल्लेबाजों ने लीच को निशाने पर लिया और उनके 11 ओवर्स में 95 रन कूट डाले। खास तौर से वॉर्नर और हेड ने लीच की जमकर पिटाई की। इंग्लैंड के लिए अब तक रॉबिंसन ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए हैं। मार्क वुड, क्रिस वोक्स और जो रूट को भी एक-एक विकेट मिला है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के पहले स्पेल के दौरान मैदानी अंपायर्स की बड़ी चूक सामने आई है। स्टोक्स ने पहले स्पेल के पांच ओवरों में कुल 14 नो-बॉल फेंकी थी, लेकिन मैदानी अंपायर्स इसमें से केवल दो ही बार नो-बॉल पकड़ सके।