एशेज 2021-22, पहला टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में हासिल की 278 रनों की बढ़त
क्या है खबर?
गाबा में खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में ट्रेविस हेड के बड़े शतक (152) की मदद से 425 रन बनाए हैं।
पहली पारी में इंग्लैंड को 147 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 278 रनों की बढ़त हासिल की है।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेड के अलावा डेविड वॉर्नर (94) और मार्नश लाबूशेन (74) ने अर्धशतक लगाए।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में एक नजर डालते हैं।
शुरुआत
शुरुआती झटके के बाद वॉर्नर और लाबूशेन ने संभाला
ऑस्ट्रेलिया ने कल दिन का खेल शुरु होने पर 10 के स्कोर पर ही मार्कस हैरिस का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद डेविड वॉर्नर और मार्नश लाबूशेन ने दूसरे विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी कर डाली।
इन दोनों बल्लेबाजों के बीच हुई इस साझेदारी ने इंग्लैंड को बैकफुट पर भेजने का काम किया। लाबूशेन 74 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद जैक लीच का शिकार बने।
वॉर्नर
वॉर्नर ने गंवाया 25वां टेस्ट शतक लगाने का मौका
वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन दूसरे दिन के चायकाल के बाद 94 के स्कोर पर ओली रॉबिंसन का शिकार बने। वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में 25वां शतक लगाने का मौका गंवाया।
रॉबिंसन ने वॉर्नर को आउट करने के बाद अगली ही गेंद पर कैमरून ग्रीन को क्लीन बोल्ड किया। लगातार दो विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दबाव में आती दिख रही थी। डेब्यू मैच में एलेक्स केरी भी 12 रन बनाकर आउट हुए।
हेड
हेड ने लगाया बड़ा शतक
मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए हेड ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 85 गेंदों में अपना पहला एशेज शतक पूरा किया। टेस्ट क्रिकेट में यह उनका तीसरा शतक है। शतक पूरा करने के लिए उन्होंने 13 चौके और दो छक्के लगाए।
मैच के तीसरे दिन के पहले सत्र में हेड 152 रन बनाकर आउट हुए। वह 10वें विकेट के रूप में 425 के टीम स्कोर पर आउट हुए।
साझेदारी
हेड ने की महत्वपूर्ण साझेदारियां
तेज शतक लगाने वाले हेड ने महत्वपूर्ण साझेदारियां करके मेजबान टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
उन्होंने पैट कमिंस (12) के साथ सातवें विकेट के लिए 70 रनों की अहम साझेदारी की। इससे पहले केरी के साथ भी उन्होंने 41 रन जोड़े थे।
इसके अलावा हेड ने मिचेल स्टार्क के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 85 रन जोड़े।
निचले क्रम में स्टार्क ने 35 रनों की अहम पारी खेली।
गेंदबाजी
ऐसी रही इंग्लैंड की गेंदबाजी
इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिंसन और मार्क वुड ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए।
वहीं क्रिस वोक्स ने 76 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। कप्तान जो रूट ने छह ओवर गेंदबाजी करके पैट कमिंस का विकेट लिया।
बेन स्टोक्स 12 ओवर्स में 65 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके।
वहीं जैक लीच सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने अपने 13 ओवर्स में 102 रन देकर एक विकेट लिया।