टी-20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम, शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के समापन के ठीक बाद 17 अक्टूबर से UAE और ओमान में टी-20 विश्व कप की शुरुआत होनी है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया की टीम आरोन फिंच की अगुवाई में चुनौती पेश करते हुए नजर आएगी। अब तक टी-20 विश्व कप का खिताब नहीं जीत सकी कंगारू टीम हर हाल में इतिहास बदलना चाहेगी। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम, शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर नजर डालते हैं।
टी-20 विश्व कप में कठिन ग्रुप में है ऑस्ट्रेलिया
टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्रुप-1 में शामिल है और अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से करेगा। ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप में गत विजेता वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड भी मौजूद हैं, ऐसे में विश्व कप में उनकी राह कठिन रहने वाली है। इस साल टी-20 क्रिकेट में कंगारू टीम ने खराब प्रदर्शन किया है, ऐसे में ग्रुप मैच में टीम का प्रदर्शन दिलचस्प रहने वाला है।
विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम
आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस (उपकप्तान), जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा। रिजर्व खिलाड़ी: डैन क्रिश्चियन, नाथन एलिस और डैनियल सैम्स।
विश्व कप में ऐसा है ऑस्ट्रेलिया का कार्यक्रम
23 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, अबुधाबी 28 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम A1, दुबई 30 अक्टूबर: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, दुबई 04 नवंबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम B2, दुबई 06 नवंबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, अबुधाबी टी-20 विश्व कप में सुपर-12 के मुकाबले शुरू होने से पहले ग्रुप स्टेज (राउंड-1) के मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें दो ग्रुप में कुल आठ टीमें भाग लेंगी। ग्रुप-A में पहले और ग्रुप-B में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम सुपर-12 के ग्रुप-1 में शामिल होंगी।
खिताब का सूखा खत्म करना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम इस समय खराब दौर से गुजर रही है। इस साल कंगारू टीम एक भी टी-20 सीरीज नहीं जीत सकी है। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश के खिलाफ शिकस्त मिली थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड से भी सीरीज हार चुकी है। विश्व कप इतिहास की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया एक बार इंग्लैंड से हारकर (2010) उपविजेता रही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 2007 और 2012 में हुए विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।