भारत के इन दिग्गज कप्तानों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवाई है अपनी पहली घरेलू वनडे सीरीज
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम जब-जब भारत में वनडे क्रिकेट खेलती है। उनका प्रदर्शन शानदार रहता है। उन्होंने बुधवार को खत्म हुई भारत के खिलाफ वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।
रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में पहली बार घरेलू सरजमीं पर कोई वनडे सीरीज हारे।
भारत के कई दिग्गज कप्तानों को भी ऑस्ट्रेलिया वनडे में ऐसे ही मात दे चुकी है। आइए उन कप्तानों के बारे में जानते हैं और उस सीरीज के आंकड़े भी देखते हैं।
प्रदर्शन
सौरव गांगुली जैसे दिग्गज कप्तान भी ऑस्ट्रेलिया से भारत में हारे
साल 2000 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर आई थी। सौरव गांगुली तब नए-नए कप्तान बने थे।
स्टीव वॉ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे। टेस्ट सीरीज के बाद 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई और भारतीय टीम ये सीरीज 3-2 से हार गई थी।
गांगुली की कप्तानी में पहली बार भारत को घरेलू वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। मैथ्यू हेडन ने सीरीज में 303 रन बनाए थे। ग्लेन मैक्ग्रा ने 10 विकेट लिए थे।
कप्तानी
धोनी की विश्व विजेता टीम को ऑस्ट्रेलिया ने दी मात
साल 2007 में महेंन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने टी-20 विश्व कप जीता था।
इसी साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया 7 वनडे मैचों की सीरीज खेलने भारत आई थी। इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4-2 से अपने नाम किया था। पहले मुकाबले में कोई नतीजा नहीं निकल पाया था।
धोनी पहली बार घरेलू सरजमीं पर कोई वनडे सीरीज हारे थे। एंड्रयू साइमंड्स ने सीरीज में 365 रन बनाए थे। मिचेल जॉनसन ने 14 विकेट झटके थे।
आंकड़े
विराट कोहली भी पहली बार घरेलू वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया से ही हारे
विराट कोहली का घरेलू सरजमीं पर कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड शानदार रहा है, लेकिन उनकी कप्तानी में भी भारत को घरेलू वनडे सीरीज में पहली हार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही मिली थी।
साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत का दौरा किया था और 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी।
इसे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3-2 से अपने नाम किया था। उस्मान ख्वाजा ने 383 रन बनाए थे। पैट कमिंस ने 14 विकेट झटके थे।
हार
अब रोहित भी पहली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही हार गए
साल 2019 के बाद भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी थी। रोहित भी कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही घरेलू सरजमीं पर पहली सीरीज हार गए हैं।
इस सीरीज में मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 3 मैचों में 194 रन बनाए। मिचेल स्टार्क ने सीरीज में सबसे ज्यादा 8 विकेट अपने नाम किए।
इस साल विश्व कप भी खेला जाना है और उससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी।
दबदबा
भारतीय सरजमीं पर रहा है ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 145 बार भिड़ंत हुई है।
भारत ने इनमें से 54 मैचों में जीत दर्ज की है और ऑस्ट्रेलिया ने 82 मैच में बाजी मारी है। इस बीच 10 मैच बेनतीजा रहे हैं। भारतीय सरजमीं पर दोनों के बीच खेले गए 67 मैचों में से भारत ने 30 और ऑस्ट्रेलिया ने 32 जीते हैं। इस दौरान 5 मैच बेनतीजा भी रहे।