ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज के लिए होने वाले न्यूजीलैंड दौरे को किया रद्द
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अगले महीने तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए होने वाले अपने न्यूजीलैंड दौरे को स्थगित कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने मिलकर यह फैसला लिया है। न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को क्वारंटाइन होने के लिए जगह नहीं मिल पाई और कोरोना संबंधित नियमों में ढील भी नहीं मिलने के चलते दौरे को रद्द किया गया है।
उम्मीद थी कि बॉर्डर पर मिलेगी छूट- न्यूजीलैंड क्रिकेट CEO
NZC चीफ एक्सीक्यूटिव डेविड व्हाइट ने कहा कि दौरा की घोषणा के समय उन्हें पूरा यकीन था कि दायरे में आने वाले लोगों के लिए बॉर्डर पर नियम ढीले किए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा, "हालांकि, ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बॉर्डर पर सबकुछ बदल दिया है और हमारे लिए सीरीज को जारी रख पाना असंभव हो गया। यह निराशाजनक है, लेकिन हमारे पास जो शेड्यूल है उससे हम खुश हैं।"
न्यूजीलैंड ने भी रद्द किया था ऑस्ट्रेलिया दौरा
पिछले महीने के अंत में कीवी टीम ने भी अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे को रद्द किया था। कोविड-19 के चलते लगातार चौथी बार न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लिमिटेड ओवर सीरीज स्थगित हुई है। न्यूजीलैंड की सरकार ने संकेत दिए थे कि वे जनवरी के मध्य से ऑस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड आने वाले पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों को क्वारंटाइन फ्री कर देंगे, लेकिन ओमिक्रॉन वैरिएंट के आने के कारण इस प्लान को अमल में लाया ही नहीं जा सका।
इसी महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरु करेगी न्यूजीलैंड
कीवी टीम 17 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज शुरु करेगी। इस सीरीज के दोनों मैच अब क्राइस्टचर्च में ही खेले जाएंगे। प्रारंभिक कार्यक्रम के अनुसार टीमों को वेलिंगटन में दूसरा मैच खेलना था। सीरीज के पहले मैच के लिए न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इस टीम में हमीश रदरफोर्ड की वापसी कराई गई है जिन्होंने 2015 में आखिरी टेस्ट खेला था।
लगभग तीन हफ्ते तक खाली रह सकते हैं कीवी खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज स्थगित होने के बाद अब न्यूजीलैंड का घरेलू कार्यक्रम थोड़ा खाली हो गया है। दरअसल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मार्च के पहले हफ्ते में टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद उन्हें मार्च के अंत तक इंतजार करना पड़ेगा। नीदरलैंड की टीम एक टी-20 और तीन वनडे मैचों के लिए कीवी दौरे पर आएगी, लेकिन उनकी सीरीज 25 मार्च से शुरु होगी। कीवी टीम लगभग तीन हफ्तों तक खाली रह सकती है।