न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा हुआ स्थगित, जानें कारण
इस महीने के अंत में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना था, जो अब स्थगित कर दिया गया है। दरअसल, कोरोना ने नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ रहे प्रभाव के बीच न्यूजीलैंड सरकार ने नियमों में बदलाव करके कड़े कानून बनाए हैं और क्वारंटाइन नियमों को ध्यान में रखते हुए यह दौरा टाल दिया गया है। कोविड-19 के चलते लगातार तीसरी बार न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लिमिटेड ओवर सीरीज स्थगित हुई है।
नये क्वारंटाइन नियमों के बीच टाला गया दौरा
न्यूजीलैंड की सरकार ने संकेत दिए थे कि वे जनवरी के मध्य से ऑस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड आने वाले पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों को क्वारंटाइन फ्री कर देंगे, लेकिन ओमिक्रॉन वैरिएंट के आने के कारण इस प्लान में बदलाव किया गया है। अब तक कीवी खिलाड़ियों को यह स्पष्ट नहीं है कि वे ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद अपने घर जाएंगे या फिर उन्हें क्वारंटाइन होना पड़ेगा। ऐसे में दौरा स्थगित किया गया है।
30 जनवरी से शुरू होनी थी पूर्व निर्धारित सीरीज
न्यूजीलैंड के ऑस्ट्रलिया दौरे की शुरुआत 30 जनवरी को पर्थ में होने वाले पहले वनडे से होनी थी। इसके बाद दूसरा (होबार्ट) और तीसरा वनडे (सिडनी) क्रमशः 02 और 05 फरवरी को होने थे। वहीं इकलौता टी-20 मैच 08 फरवरी को कैनबरा में होना था।
दौरे के स्थगित होने से हम निराश हैं- निक हॉकले
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के CEO निक हॉकले ने बुधवार को इस बारे में कहा, "हम बेहद निराश हैं कि हम योजना के अनुसार न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्धारित मैच नहीं खेल पाएंगे, हालांकि, हम न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ काम करना जारी रखेंगे। हम न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने सीरीज खेलने के लिए हर संभव प्रयास किया लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में ये सम्भव नहीं हो पाया है।"
ओमिक्रॉन आने के बाद न्यूजीलैंड सरकार ने बदला फैसला- डेविड व्हाइट
इस बीच NZC के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा, "हम जानते हैं कि ओमिक्रॉन के आने के बाद न्यूजीलैंड सरकार को फैसला बदलने के लिए मजबूर किया, जिसके परिणामस्वरूप देश में आने वाले सभी यात्रियों को 10 दिन के अनिवार्य आइसोलेशन में रहना होगा।" व्हाइट ने आगे बताया कि दौरे को जारी रखने के लिए CA और NZC ने भरसक प्रयास किया, लेकिन दुर्भाग्यवश यह संभव नहीं हो सका।
ऐसी है न्यूजीलैंड में कोरोना की स्थिति
समाचार एजेंसी UNI के अनुसार न्यूजीलैंड में बुधवार को 24 नए संक्रमण दर्ज किए गए और अब देश में कुल सक्रिय मामले 11,360 पहुंच गए हैं। वहीं न्यूजीलैंड में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 14,874 पहुंच गई है। सबसे अधिक नए मामले ऑकलैंड (14) में दर्ज किए गए हैं। नॉर्थलैंड, वाइकाटो, बे ऑफ प्लेंटी, हॉक्स बे और हट वैली में एक-एक नए मामले सामने आए हैं।