ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए तीसरे दिन पांच रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने चार गेंदों में ही हासिल कर लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने जीता मुकाबला
पहली पारी में श्रीलंका ने 212 रन बनाए थे जिसमें निरोशन डिकवेला (58) ने सर्वाधिक योगदान दिया था। नाथन लियोन ने सबसे अधिक पांच विकेट झटके थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 321 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन (77) और उस्मान ख्वाजा (71) ने शानदार पारियां खेलीं। श्रीलंका की दूसरी पारी 113 पर ही समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और लियोन ने चार-चार विकेट लिए।
श्रीलंका के नाम हुआ निराशाजनक रिकॉर्ड
श्रीलंका के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में काफी ज्यादा निराश किया और केवल 22.5 ओवरों में पूरी टीम सिमट गई। यह श्रीलंका द्वारा किसी टेस्ट में खेले गए सबसे कम ओवर हैं। इससे पहले श्रीलंका की टीम 24.2 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ ऑल आउट हुई थी। छह गेंद के ओवर वाले टेस्ट में यह ओवर के मामले में संयुक्त रूप से 20वीं सबसे छोटी पारी हो गई हैं।
कपिल देव और हैडली से आगे निकले लियोन
ऑस्ट्रेलिया के ऑफ-स्पिनर नाथन लियोन ने मैच में कुल मिलाकर नौ विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने कई दिग्गजों को विकेटों के मामले में पीछे छोड़ दिया है। 436 टेस्ट विकेटों के साथ लियोन अब कपिल देव (434), रंगना हेराथ (433) और रिचर्ड हैडली (431) से आगे निकल गए हैं। पहली पारी में लियोन ने पांच विकेट लिए थे और अपने करियर में 20वीं बार यह कारनामा किया था।
ग्रीन और ख्वाजा ने लगाए अर्धशतक
पहले दिन नाबाद 47 रन बनाने वाले ख्वाजा ने दूसरे दिन अपना 17वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। 71 रनों की पारी खेलने के बाद वह आउट हुए। ग्रीन ने भी 77 रनों की पारी खेलते हुए अपना पांचवां अर्धशतक लगाया था। ग्रीन और एलेक्स केरी (45) ने छठे विकेट के लिए 84 रनों की अहम साझेदारी की थी। शानदार बल्लेबाजी के लिए ग्रीन को मैन ऑफ द मैच चुना गया है।
ग्रीन और ख्वाजा ने लगाए अर्धशतक
पहले दिन नाबाद 47 रन बनाने वाले ख्वाजा ने दूसरे दिन अपना 17वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। 71 रनों की पारी खेलने के बाद वह आउट हुए। ग्रीन ने भी 77 रनों की पारी खेलते हुए अपना पांचवां अर्धशतक लगाया था। ग्रीन और एलेक्स केरी (45) ने छठे विकेट के लिए 84 रनों की अहम साझेदारी की थी। शानदार बल्लेबाजी के लिए ग्रीन को मैन ऑफ द मैच चुना गया है।