नाथन लियोन ने टेस्ट में 20वीं बार एक पारी में 5 विकेट लिए, जानिए उनके आंकड़े
गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने पांच विकेट (5/90) हासिल किए। उनकी घातक गेंदबाजी के चलते ही मेजबान श्रीलंकाई टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 212 पर सिमट गई। यह लियोन के टेस्ट करियर का 20वां फाइव विकेट हॉल है। इस बीच उन्होंने विकेटों के मामले में न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली को पीछे छोड़ दिया है। उनके टेस्ट आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
शानदार रहा है लियोन का टेस्ट करियर
लियोन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 109 टेस्ट में लगभग 32 की औसत से 432 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 80 रन देकर आठ विकेट लेना रहा है। उन्होंने घरेलू टेस्ट में 32.27 की औसत से 216 विकेट लिए हैं। वहीं घर से दूर (अवे टेस्ट) लियोन के नाम 30 की औसत से 201 विकेट हैं। इसके अलावा 15 विकेट उन्होंने न्यूट्रल वेन्यू पर चटकाए हैं।
तीसरे सर्वाधिक विकेट वाले ऑस्ट्रेलियाई हैं लियोन
अगर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बात करें तो लियोन, शेन वॉर्न (708) और मैक्ग्रा (563) के बाद तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह हाल ही में रिचर्ड हेडली (431) को पीछे छोड़कर 12वें सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बने हैं। वह इस टेस्ट में ही श्रीलंका के रंगना हेराथ (433) और भारत कपिल देव (434) को भी पीछे छोड़ सकते हैं। ऑफ स्पिनरों में लियोन भारत के रविचंद्रन अश्विन (442) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
लियोन का श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन
श्रीलंका के खिलाफ लियोन ने अब तक 23 पारियों में 34.47 की औसत से 40 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उन्होंने दो फाइव विकेट हॉल लिए हैं। श्रीलंकाई धरती में लियोन ने अब तक 13 पारियों में 30.89 की औसत से 29 विकेट ले लिए हैं। लियोन अब श्रीलंका के खिलाफ तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ग्लेन मैक्ग्रा (37) को पीछे छोड़ दिया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
लियोन ने मौजूदा WTC चक्र में 14 पारियों में 30.48 की 33 विकेट ले लिए हैं। वह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (34) के बाद इस सूची में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट वाले कंगारू गेंदबाज हैं।