
ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को हराकर बनाई बढ़त, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने ब्रिसबेन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट को छह विकेट से जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली है।
मैच के दूसरे दिन के तीसरे सत्र में जीत के लिए मिले 34 रनों के छोटे से लक्ष्य को मेजबान टीम ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
बता दें दक्षिण अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में महज 99 पर ही सिमट गया था।
मैच के दौरान बने दिलचस्प रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
आसानी से जीती ऑस्ट्रेलियाई टीम
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में काइल वेरिन के अर्धशतक के बावजूद सभी विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के 92 रनों की पारी की बदौलत 218 रन बनाकर 66 रनों की बढ़त हासिल की थी।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने घातक गेंदबाजी (5/42) करके विपक्षी टीम की दूसरी पारी को महज 99 पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई।
छोटे से लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल किया।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इस मैच में दोनों टीमों द्वारा कुल 504 रन बनाए गए। यह दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट इतिहास में नौवां सबसे कम रनों वाला मैच रहा। यह 34वां मौका है जब दक्षिण अफ्रीका टेस्ट की किसी पारी में 100 से कम स्कोर पर आउट हुआ है।
आंकड़े
स्टार्क 300 टेस्ट विकेट वाले ऑस्ट्रेलिया के सातवें गेंदबाज बने
स्टार्क ने मैच में कुल पांच विकेट लिए। एक दशक से ज्यादा लम्बे टेस्ट करियर में उन्होंने 74 टेस्ट की 142 पारी में अपना 300वां विकेट हासिल किया है।
वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले विश्व के 37वें और ऑस्ट्रलिया के सातवें खिलाड़ी बने हैं।
बता दें ऑस्ट्रेलिया की ओर से शेन वॉर्न (708), ग्लेन मैक्ग्रा (563), नाथन लियोन (453*), डेनिस लिली (355), मिचेल जॉनसन (313) और ब्रेट ली (310) यह आंकड़ा पार कर चुके हैं।
एलीट क्लब
बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के इस एलीट ग्रुप में जुड़े स्टार्क
स्टार्क खेल के सबसे बड़े प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 300 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के छठे तेज गेंदबाज बन गए हैं।
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम टेस्ट में 414 विकेट लिए हैं, जो किसी भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं।
वहीं, अकरम के बाद इस सूची में श्रीलंका के चामिंडा वास (355), न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (317), ऑस्ट्रेलिया के जॉनसन (313) और भारत के जहीर खान (311) हैं।
उपलब्धि
हेड ने पूरे किए 2,000 टेस्ट रन
बाएं हाथ के बल्लेबाज हेड ने पहली पारी में अपना 10वां अर्धशतक लगाते हुए 92 रन बनाए। उन्होंने अब तक 31 टेस्ट की 48 पारियों में अपने 2,000 रन पूरे कर लिए हैं।
अपने टेस्ट करियर में हेड अब तक पांच शतक और 10 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 175 रन है।
ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर खेलते हुए उन्होंने 59.29 की औसत से 1,601 रन बना लिए हैं।
अर्धशतकीय पारी
काइल वेरिन ने लगाया अपना पहला अर्धशतक
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में काइल वेरिन ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 96 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे वेरिन नाथन लियोन की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे थे।
हालांकि, वह दूसरी पारी में बिना खाता खोली ही पवेलियन लौट गए थे।
उनके 12 टेस्ट में 468 रन हो गए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
कमिंस
दूसरी पारी में कमिंस ने लिए पांच विकेट
पहली पारी में दो विकेट लेने वाले कमिंस ने दूसरी पारी में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 12.4 ओवरों में 42 रन देकर पांच विकेट लिए, जिसमें विपक्षी कप्तान डीन एल्गर और सलामी बल्लेबाज सरेल एरवी प्रमुख रहे।
यह कमिंस के टेस्ट करियर का आठवां, फाइव विकेट हॉल लिया
कमिंस के टेस्ट करियर में अब 209 विकेट हो गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में स्टुअर्ट मैकगिल (208) को पीछे छोड़ दिया है।