ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड: दूसरा वनडे जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने ली अजेय बढ़त, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 113 रनों से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ (61) की बदौलत 195/9 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए कीवी टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और पूरी टीम 82 रनों पर ही ढेर हो गई। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 26 रनों पर ही चार विकेट गंवा दिए थे। स्मिथ (61) ने एक छोर संभालकर बल्लेबाजी की और फिर मिचेल स्टार्क (38*) तथा अन्य पुछल्ले बल्लेबाजों ने कंगारू टीम को 195 के स्कोर तक पहुंचाया। स्कोर का पीछा करते हुए कीवी टीम 57 रनों पर ही आठ विकेट गंवा चुकी थी। एडम जैंपा ने पांच विकेट लेकर न्यूजीलैंड की पारी 82 रनों पर समाप्त की।
जारी है फिंच का बुरा दौर
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच का बुरा दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आज के मुकाबले में वह दो गेंद खेलने के बाद खाता खोले बिना आउट हुए। यह 15वां मौका है जब फिंच कप्तान के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। वह कप्तान के रूप में संयुक्त रूप से पांचवें सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बने हैं।
इन दिग्गजों से आगे निकले बोल्ट
कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में दो मेडन सहित केवल 38 रन खर्च किए और सबसे अधिक चार विकेट अपने नाम किए। वनडे करियर में अब उनके नाम 147 मैचों में 198 विकेट हो चुके हैं। इसके साथ ही बोल्ट ने वनडे विकेटों के मामले में सईद अजमल (184), इमरान खान (182) और आकिब जावेद (182) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
स्मिथ ने लगाया 12वां वनडे शतक
स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभालने का काम किया और 131 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली। यह वनडे में उनका 12वां शतक था। गौरतलब है कि लगभग दो सालों में स्मिथ के बल्ले से पहली बार कोई वनडे शतक आया है। अपनी पारी में स्मिथ ने 11 चौके और एक छक्का लगाया। वनडे में उनके नाम 44.13 की औसत के साथ 4,722 रन हो गए हैं।