गाबा टेस्ट: 400 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑफ-स्पिनर बने नाथन लियोन
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच गाबा में खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई ऑफ-स्पिनर नाथन लियोन ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। लियोन टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले ऑफ-स्पिनर बने हैं। 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले लियोन ने एक दशक में अपने 400 विकेट पूरे किए हैं। कुल मिलाकर वह 400 विकेट लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने हैं।
मलान को आउट करके लियोन ने पूरे किए 400 विकेट
मैच की पहली पारी में कोई विकेट नहीं पाने वाले लियोन को तीसरे दिन भी कोई विकेट नहीं मिला था। हालांकि, चौथे दिन की शुरुआत में ही उन्होंने डेविड मलान (82) को आउट किया और अपने 400 विकेट पूरे किए। मलान ने तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी की थी और आउट होने से पहले उन्होंने कप्तान जो रूट (89) के साथ तीसरे विकेट के लिए 162 रन जोड़े थे।
400 विकेट लेने वाले सातवें स्पिनर बने लियोन
लियोन 400 विकेट लेने वाले दुनिया के सातवें स्पिनर बने हैं। स्पिनर्स में उनसे अधिक विकेट मुथैय्या मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708), अनिल कुंबले (619), रंगना हेराथ (433), रविचंद्रन अश्विन (427) और हरभजन सिंह (417) ने लिए हैं। कुल मिलाकर वह 400 विकेट लेने वाले दुनिया के 17वें गेंदबाज बने हैं। लियोन ने अपने 400 विकेट अपने 101वें टेस्ट मुकाबले में पूरे किए हैं।
घर में 200 से अधिक विकेट ले चुके हैं लियोन
इस साल की शुरुआत में लियोन ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था और ऐसा करने वाले केवल 13वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने थे। ऑफ-स्पिनर ने घरेलू टेस्ट मैचों में 200 विकेटों के आंकड़े को भी पार किया था। अब तक लियोन ने घर में खेले 54 टेस्ट मैचों में 202 विकेट हासिल कर लिए हैं। इस दौरान उन्होंने आठ बार फाइव और दो बार टेन विकेट हॉल लिए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
खबर लिखे जाने तक लियोन ने इंग्लैंड के खिलाफ 25 टेस्ट मैचों में 87 विकेट ले लिए हैं। इस दौरान 161 रन देकर नौ विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।