LOADING...
आखिरी टी-20 में शनाका की बदौलत श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
श्रीलंका ने जीता रोमांचक मुकाबला (तस्वीर: ट्विटर/ICC)

आखिरी टी-20 में शनाका की बदौलत श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Jun 11, 2022
11:08 pm

क्या है खबर?

पल्लेकल में खेले गए तीसरे टी-20 में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हरा दिया है। इस हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-1 से जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (39) की बदौलत 176/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में श्रीलंका की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही, लेकिन दसुन शनाका (54*) ने अपने दम पर श्रीलंका को मुकाबला जिताया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह श्रीलंका ने जीता मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 11वें ओवर तक 85 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने नाबाद 37 और मार्कस स्टोइनिस ने 23 गेंदों में 38 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था। स्कोर का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 16वें ओवर तक 108 के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, शनाका ने 25 गेंदों में 54* रन बनाकर अपनी टीम को जिताया।

बल्लेबाजी

अंतिम 17 गेंदों में श्रीलंका ने बनाए 59 रन

श्रीलंका को मैच जीतने के लिए आखिरी 18 गेंदों में 59 रनों की जरूरत थी। पहले तीन ओवर में केवल तीन रन देने वाले जोश हेजलवुड द्वारा फेंके गए 18वें ओवर में शनाका ने 22 रन बटोरे। इसके बाद 19वें ओवर में श्रीलंका ने 18 रन बनाए थे और आखिरी ओवर में उन्हें 19 रनों की जरूरत थी। पहली दो गेंदों पर चार रन बने और फिर अगली तीन गेंदों पर शनाका ने 14 रन बटोरते हुए श्रीलंका को जिताया।

दसुन शनाका

शनाका ने पूरे किए 1,000 टी-20 रन

पहली 12 गेंदों में केवल छह रन बनाने वाले शनाका ने अगली 13 गेंदों में 48 रन बना डाले। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए। इस पारी के साथ ही शनाका ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 1,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चौथा अर्धशतक लगाने वाले शनाका 1,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले श्रीलंका के आठवें बल्लेबाज बने हैं।

ग्लेन मैक्सवेल

शहजाद से आगे निकले मैक्सवेल

91वें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में वॉर्नर ने 39 रन बनाए। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 33.55 की औसत के साथ 2,684 रन हो चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ वॉर्नर 58.36 की औसत के साथ 642 रन बना चुके हैं। 16 रनों की पारी खेलने वाले मैक्सवेल के नाम 2,017 रन हो चुके हैं और उन्होंने सबसे अधिक रनों के मामले में मोहम्मद शहजाद (2,016) को पीछे छोड़ दिया है।