अक्टूबर में हो सकती है IPL की नई टीमों की नीलामी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दो नई फ्रेंचाइजी की नीलामी 17 अक्टूबर को होने की संभावना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नीलामी के संबंध में तीन प्रमुख तारीखों 21 सितंबर, 5 अक्टूबर और 17 अक्टूबर को चुना है। बता दें IPL के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से होना है और इसका फाइनल 15 अक्टूबर को होना है। इसके ठीक बाद ही नई टीमों की नीलामी का आयोजन हो सकता है।
दुबई या मस्कट में हो सकती है नीलामी
ऐसा माना जा रहा है कि नीलामी मिडिल ईस्ट के किसी एक शहर दुबई या मस्कट में हो सकती है। BCCI नीलामी के आमंत्रण दस्तावेजों को 5 अक्टूबर तक खरीद के लिए उपलब्ध होगा और नीलामी 17 अक्टूबर को होने की संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोई ई-नीलामी नहीं होगी जबकि पहले की तरह बोली की प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।
लीग मैचों की संख्या 14 या फिर 18 हो सकती है
प्रत्येक टीम के लिए लीग मैचों की संख्या 14 या फिर 18 हो सकती है। अब तक IPL में आठ टीमें हिस्सा लेती हैं, जिसमें प्रत्येक फ्रेंचाइजी को सात घरेलू और सात ही घर से बाहर (अवे) मैच खेलने के लिए मिलते हैं। अब दो नई टीमों के बढ़ने के बाद नौ घरेलू और नौ अवे मैच हो सकते हैं। हालाँकि, BCCI को लीग के लिए मिली विंडो के आधार पर ही ये तय करना होगा।
नीलामी के लिए तय किए गए हैं मानदंड
एक फ्रेंचाइजी के लिए न्यूनतम बोली मूल्य 2,000 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। प्रत्येक बोली लगाने वाले की कुल संपत्ति 2,500 करोड़ रुपये और कंपनी का टर्नओवर 3,000 करोड़ रुपये होना चाहिए। । एक संघ के मामले में, केवल तीन भागीदारों को अनुमति दी जाएगी। उनमें से एक को 2,500 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति और 3,000 करोड़ रुपये के कारोबार के उपरोक्त मानदंडों को पूरा करना होगा।
आखिरी बार 2015 में नई फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाई गई थी
BCCI ने आखिरी बार 2015 में नई फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाई थी। इसके बाद राइजिंग पुणे सुपरजायंट और गुजरात लायंस ने क्रमशः चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की जगह ली थी। बता दें चेन्नई और राजस्थान दोनों को IPL (2016 और 2017) से दो सालों का निलंबन मिला था। वहीं IPL में 10 टीमें पहले भी खेल चुकी हैं, जब कोच्चि टस्कर्स और पुणे वारियर्स इंडिया को पेश किया गया था।