अगली खबर
रणजी ट्रॉफी: रियान पराग के दमदार ऑलराउंडर प्रदर्शन से असम ने हैदराबाद को हराया
लेखन
नीरज पाण्डेय
Dec 30, 2022
11:03 am
क्या है खबर?
रियान पराग ने शानदार ऑलराउंडर खेल दिखाते हुए अपनी टीम असम को हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में 18 रनों से शानदार जीत दिलाई है। पराग ने दोनों पारियों में चार-चार विकेट चटकाए और मैच में कुल 88 रनों का योगदान भी दिया जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
पहली पारी में केवल 10 रन बनाने वाले पराग ने दूसरी पारी में केवल 28 गेंदों में 78 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
लेखा-जोखा
असम ने दर्ज की शानदार जीत
असम ने पहली पारी में 205 रन बनाए थे जिसके जवाब में हैदराबाद ने 208 रन बनाए। दूसरी पारी में असम ने 252 रन बनाए और हैदराबाद को 250 रनों का लक्ष्य दिया था।
दूसरी पारी में हैदराबाद के कप्तान तन्मय अग्रवाल एक छोर संभालकर खड़े रहे और 126 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से मदद नहीं मिलने के कारण उनकी टीम 18 रन से हार गई।