Page Loader
विराट कोहली हैं दक्षिण अफ्रीका में सर्वाधिक टेस्ट औसत वाले एशियाई बल्लेबाज
विराट कोहली ने अब तक खेले 111 टेस्ट (तस्वीर: एक्स/@imVkohli)

विराट कोहली हैं दक्षिण अफ्रीका में सर्वाधिक टेस्ट औसत वाले एशियाई बल्लेबाज

Dec 08, 2023
02:42 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 और 3 वनडे के बाद 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर को होगी और दूसरा मुकाबला 3 से 7 जनवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका में उच्चतम टेस्ट औसत वाले एशियाई खिलाड़ियों की बात करें तो इस सूची में पहले पायदान पर भारतीय दिग्गज विराट कोहली (51.35) हैं।

आंकड़े

दूसरे पायदान पर हैं सचिन तेंदुलकर

दक्षिण अफ्रीका में उच्चतम टेस्ट औसत वाले एशियाई खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर (46.44) हैं। इस फेहरिस्त में तीसरे पर वीवीएस लक्ष्मण (40.42), चौथे पर अजिंक्य रहाणे (36.54), 5वें पर सौरव गांगुली (36.14) और छठे पर कुमार संगाकारा (35.7) हैं। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर 7 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 51.35 की औसत से 719 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 153 रन है।

प्रदर्शन

टेस्ट में कोहली का प्रदर्शन

टेस्ट में कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 111 मैच की 187 पारियों में 8,676 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 49.29 की और स्ट्राइक रेट 55.23 की रही है। इस प्रारूप में उन्होंने 29 अर्धशतक और इतने ही शतक जड़े हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 254 रन है। वह टेस्ट में 5वें सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सचिन (15,921), राहुल द्रविड़ (13,265), सुनील गावस्कर (10,122) और लक्ष्मण (8,781) हैं।